बेल्डिंग और पुताई का काम कर रहा था मजदूर
यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 67 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट
सेफ्टी बेल्ट के बिना काम करने भेजा
हादसे में कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है। मृतक का नाम कुशीनगर निवासी विनोद प्रजापति था, एयर टर्मिनल का काम पूरा होने के बाद फिनिशिंग का काम चल रहा था। मेंटेनेंस के इस काम का ठेका भी एयर टर्मिनल तैयार करने वाली कंपनी केपीसी के पास ही है। बताया गया है कि कर्मचारी को बिना सेफ्टी बेल्ट पहनाकर काम कराया जा रहा था, न ही गेट पास बनाया था। कर्मचारी 60 फीट की हाइट पर काम कर रहा था। घटना के बाद महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में वैध होगी भांग की खेती, राज्य की आय बढ़ाने विधानसभा में बिल लाएगी सरकार
बता दें राजमाता विज्याराजे सिंधिया टर्मिनल पहले भी विवादों में आ चुका है। जब बारिश के बाद आंधी में टर्मिनल भवन में एक छज्जा गिर गया था।