Image Source: Bhumi Pednekar Instagram
मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) अभिनेता राजकुमार राव (Actor Rajkumar Rao) और अभिनेत्री भूमि पेडणेकर (Bhumi Pednekar) की अगली कॉमेडी फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग (Badhaai Do Movie Shooting) मंगलवार को शुरू हो गयी।
यह फिल्म ‘बधाई हो’ की सीक्वल है।
पेडणेकर ने इंस्टाग्राम पर उत्तराखंड के देहरादून में शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें साझा की है। अदाकारा ने लिखा है, ‘‘नयी शुरुआत के लिए पूरी टीम को बधाई दो।’’
‘बधाई दो’ का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले फिल्म ‘हंटर’ (2015) का निर्देशन किया था।
‘बधाई हो’ की कहानी लिखने वाले सुमन अधिकारी और अक्षत घिल्डियाल ने ही इस फिल्म की भी कहानी लिखी है।
‘बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना, सुरेखा सिकरी और सान्या ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी और इसका निर्देशन रवींद्रनाथ शर्मा ने किया था।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश