Rajkumar Daughter Shahid Kapoor: बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा किस्से भी सामने आते जा रहे है जहां पर पॉपुलर एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है जहां पर एक्टर के प्यार में एक एक्ट्रेस इतनी प्यार में पागल थी कि, एक्टर को मजबूर मजबूरन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करानी पड़ी। जानिए कौन थी वो एक्ट्रेस आगे
मशहूर एक्टर की बेटी है एक्ट्रेस
आपको बताते चलें, गुजरे जमाने के फेमस एक्टर राज कुमार (Raaj Kumar) की बेटी वास्तविकता पंडित (Vastavikta Pandit) शाहिद कपूर के प्यार में बहुत ज्यादा पागल हो गई थी हर हद भूला बैठी थीं। एक्ट्रेस की पहली मुलाकात शाहिद कपूर से सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर श्यामक डाबर की डांस क्लास में हुई थी. यहां पहली मुलाकात में ही वास्तविकता शाहिद के लुक्स पर अपना दिल हार बैठीं।
शाहीद कपूर को इस बात का अंदाजा नहीं था और वे ऐसा कुछ नहीं चाहते थे, उन्होंने एक्टर का पीछा तक करना शुरू दिया था. इतना ही नहीं, वे शाहिद कपूर के बगल वाले घर में शिफ्ट हो गई थीं और खुद को उनकी पत्नी बताने लगी थीं।
परेशान होकर एक्टर ने की थी पुलिस स्टेशन
आपको बताते चलें, एक्टर इस पागलपन से बुरी तरह तंग आ चुके थे, पहले उन्होंने वास्तविकता को समझाने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तब उन्हें पुलिस का सहारा लेना पड़ा। बता दें, एक्ट्रेस वास्तविकता ने साल 1996 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन वे सफल नहीं हो पाई और काम नहीं मिलने से उनका करियर खत्म हो गया।
Raaj Kumar Daughter, Vastavikta Pundit Shahid Kapoor, Shahid Kapoor Fan, Shahid Kapoor Love story, Shahid Kapoor Mira Rajput, Shahid Kapoor Vastavikta Pandit controversy