/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/badhai-do.jpg)
मुंबई। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘बधाई दो’ 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषण की।
बधाई होका सीक्वल
यह फिल्म 2018 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित ‘बधाई हो’ का सीक्वल है, लेकिन इसका पहली फिल्म की कहानी से कोई लेनादेना नहीं है। फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है और इसकी कहानी सुमन अधिकारी तथा अक्षत घिल्डियाल ने लिखी है।
Witness the Atrangi wedding Satrangi setting of the year in the month of love! ❤️ #BadhaaiDoTrailer out now - https://t.co/OCopK8r06f#BadhaaiDo coming out In Cinemas on 11th Feb, 2022
.
.
.@RajkummarRao@bhumipednekar#HarshavardhanKulkarnipic.twitter.com/f6135dBHcW— Junglee Pictures (@JungleePictures) January 25, 2022
ट्विटर अकाउंट पर रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
निर्माण कम्पनी ‘जंगली पिक्चर्स’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर और रिलीज की नई तारीख साझा की। आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘‘ प्यार के महीने में अतरंगी और सतरंगी की शादी का गवाह बने। बधाई दो का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। 11 फरवरी 2022 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’’ निर्माताओं ने एक बयान में कहा कि फिल्म में असामान्य रिश्तों से जुड़े पहलुओं को ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स’ शैली के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है।
फिल्म की कास्ट
फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस कर्मी और भूमि पेडनेकर एक शारीरिक शिक्षा की शिक्षिका के किरदार में नजर आएंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें