Advertisment

Rajiv Ranjan Resign: भारतीय जनता पार्टी को लगा बड़ा झटका ! बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने दिया इस्तीफा

author-image
Bansal News
Rajiv Ranjan Resign: भारतीय जनता पार्टी को लगा बड़ा झटका ! बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने दिया इस्तीफा

बिहार। Rajiv Ranjan Resign इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज बिहार में भाजपा को करारा झटका लगा है जहां पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन (Rajiv Ranjan Resign BJP) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पद से इस्तीफा दे दिया है।

Advertisment

पत्र लिखकर प्रदेश अध्यक्ष को दी जानकारी

आपको बताते चलें कि, इस मामले में शुक्रवार को राजीव रंजन (BJP Rajiv Ranjan) ने पत्र लिखकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) को उन्होंने इसकी जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने अपनी बातों में भड़ास भी निकाली है. राजीव रंजन ने पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं। इसे लेकर कहा कि, बिहार बीजेपी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व आदर्शों से पूरी तरह भटक चुकी है. प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ-सबका विकास’ की बात केवल कहने तक ही सीमित हो चुकी है. आज पार्टी में पिछड़ा/अतिपिछड़ा व दलित समाज के विरोधी तत्व हावी हो चुके हैं. हालात यह है कि जो नेता पिछड़े समाज के नहीं है वह भी इस समाज के नाम पर दशकों से सत्ता सुख भोग रहे हैं।

स्वीकार करे इस्तीफा

यहां पर त्याग पत्र देने के बाद रंजन ने कहा कि, अनुरोध करते हुए लिखा कि इस त्यागपत्र को स्वीकार किया जाए और उन्हें पार्टी प्रदत दायित्वों से मुक्त किया जाए. यह भी कहा कि कई और भी विषय हैं जिन पर उनका पार्टी से मतैक्य नहीं है. कहा कि कई विषयों को वह पत्र में नहीं लिख रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में वह उसे उठाते रहेंगे. लिखा कि पार्टी के पद और सदस्यता से अपना त्यागपत्र देता हैं। भाजपा का काम केवल पटना तक सीमित है नालंदा जिले की बात तक नहीं होती।

'पार्टी का एजेंडा सिर्फ पटना तक ही सीमित'

आगे राजीव रंजन ने अपनी बात कहते हुए लिखा कि इनके चहेते चंद नेताओं के अतिरिक्त पार्टी में पिछड़ा/अतिपिछड़ा व दलित समाज के नेताओं का उपयोग केवल झंडा ढोने तक ही सीमित कर दिया गया है, जो प्रधानमंत्री की नीतियों की सरासर उपेक्षा है. इसी तरह पार्टी के एजेंडा सिर्फ और सिर्फ पटना तक ही सीमित रह गया है. नालंदा जिले की बात तक नहीं होती. यह सरासर नालंदा व अन्य जिलों की उपेक्षा है. क्षेत्र में जनता द्वारा पूछे जाने पर हम जवाब तक नहीं दे पाते.

Advertisment

bjp Bihar news Patna News abp news भाजपा Bihar Politics बिहार न्यूज पटना न्यूज बिहार राजनीति ABP bihar bjp abp live Rajeev Ranjan Rajiv Ranjan Resign Sanjay Jaiswal बिहार बीजेपी राजीव रंजन राजीव रंजन इस्तीफा संजय जायसवाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें