नई दिल्ली।आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है। कांग्रेस के कई नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच सोनिया गांधी ने भी वीरभूमि पहुंचकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उधर, लद्दाख दौरे पर गए राहुल गांधी पैंगोंग झील के तट पर पिता को श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी ने 1984-89 तक यह पद संभाला। लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के एक आत्मघाती हमलावर ने 1991 में उनकी हत्या कर दी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।’’
On his birth anniversary, my tributes to former PM Shri Rajiv Gandhi Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 20, 2023
सोनिया के साथ प्रियंका और खरगे ने भी दी श्रद्धांजलि
सोनिया गांधी आज वीरभूमि में पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंची। उनके साथ प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उधर, पीएम मोदी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।
राहुल ने केंद्र पर बोला हमला
लद्दाख के पैंगोंग झील के तट पर आयोजित प्रार्थना सभा के बाद राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल ने कहा, ”चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है, लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई।” राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार सच नहीं बोल रही है, कोई भी यहां किसी से भी पूछ सकता है।
बता दें कि राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख के दौरे पर हैं। वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे ने किया पोस्ट
राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक पोस्ट भी किया। उन्होंने कहा, राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे। वह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने लाखों भारतीयों में आशा जगाई। आज जब हम सद्भावना दिवस मना रहे हैं, तो उनके विशाल योगदान को याद करना प्रासंगिक है, जिसने भारत को 21वीं सदी में आगे बढ़ाया। उनके कई हस्तक्षेप जैसे कि मतदान की आयु 18 वर्ष तक कम करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कंप्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली एक नई शिक्षा नीति ने देश में परिवर्तनकारी बदलाव लाए।
राजीव जी को नमन 🙏 pic.twitter.com/yZT2aGkDRr
— Congress (@INCIndia) August 20, 2023
ये भी पढ़ें:
Ladakh Accident: लद्दाख में खाई में गिरा भारतीय सेना का वाहन 9 जवान शहीद, पीएम मोदी ने जताया शोक
Pineapple Benefits: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचा मेघालय का अनानास, जानें अनानास के फायदे