रायपुर: राजीव गांधी जयंती (Rajiv Gandhi Jayanti) के मौके पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ऑनलाइन अपने सभी जिला मुख्यालयों में नए राजीव भवन का शिलान्यास किया। लेकिन अब इस जमीन अधिग्रहण पर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (former Chief Minister Dr. Raman Singh) ने आरोप लगाया कि कवर्धा, बिलासपुर में दूसरों को आवंटित जमीन में भवन बनाने का शिलान्यास कर दिया गया।
स्व.राजीव गांधी जी की जयंती पर @INCChhattisgarh ने @RahulGandhi जी से सभी जिलों में 'राजीव भवन' निर्माण के लिए भूमिपूजन कराया। लेकिन कवर्धा में जिस जमीन का शिलान्यास कराया वह 2012 में होमगार्ड के भवन के लिए आवंटित थी, उस पर कांग्रेस ने भवन निर्माण के लिए कब्जा कर लिया। pic.twitter.com/L1JoVJ86WL
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 21, 2020
कांग्रेस खुश थी कि उसके अब प्रदेश में 22 जगहों पर नया राजीव भवन बनेगा। लेकिन लगता है सियासत ने इस खुशी पर ग्रहण लगा दिया है। भवन निर्माण में कुछ जिलों में जमीन अधिग्रहण को लेकर विवाद सामने आया है। जिसे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी तूल देते दिखाई दिए। रमन सिंह ने ट्वीट कर दावा किया कि सरकार दूसरों को आवंटित जमीन पर कांग्रेस भवन बनाने की तैयारी कर रही है।
कवर्धा, बिलासपुर समेत कई जिलों में ‘कांग्रेस भवन’ निर्माण के लिए आवंटित जमीन पर विवाद है। वाबजूद इसके छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राहुल गांधी जी को धोखे में रखकर राजीव गांधी जी के नाम पर कांग्रेस भवन का भूमि पूजन करा दिया। आज यह सब देखकर स्व.राजीव गांधी जी की आत्मा दुःखी हो रही होगी।