/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rajiv-Gandhi-College-allegations-against-Principal-Rajkapoor-Verma-Mandsaur.webp)
रिपोर्ट - राहुल धनगर
Rajiv Gandhi College Mandsaur: मंदसौर के शासकीय राजीव गांधी कॉलेज के प्रिंसिपल राजकपूर वर्मा पर ABVP ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ABVP के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रिंसिपल RK वर्मा छात्राओं के साथ अमर्यादित बातें करते हैं। RK वर्मा के खिलाफ ABVP के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ प्रदर्शन किया और पुतला जलाया।
प्रिंसिपल RK वर्मा पर आरोप
ABVP के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्राचार्य राजकपूर वर्मा छात्राओं के साथ अश्लीलता से पेश आते हैं। चलती क्लास में छात्राओं को बोलते हैं बनठन कर तैयार होकर आओ, जींस-टॉप पहनकर आओ और हमारे साथ डांस करो। खूबसूरत लगती हो। इसके अलावा कई लड़कियों के कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम के वीडियो प्रिंसिपल ने अपनी आईडी से शेयर किए। प्राचार्य राजकपूर वर्मा ये भी कहते हैं कि गीता मत पढ़ो।
[caption id="attachment_721527" align="alignnone" width="601"]
प्रिंसिपल RK वर्मा का पुतला जलाते ABVP कार्यकर्ता[/caption]
पद की गरिमा भूले प्रिंसिपल
ABVP के छात्र नेताओं का आरोप है कि प्राचार्य वर्मा अपने पद की गरिमा भूल गए हैं। वे अर्यादित भाषा का इस्तेमाल और अमर्यादित हरकतें कर रहे हैं। आक्रोशित छात्रों ने प्रिंसिपल वर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और जाम लगा दिया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया।
[caption id="attachment_721528" align="alignnone" width="605"]
प्रदर्शन करते स्टूडेंट्स[/caption]
ABVP के छात्र नेता विजय गर्ग ने क्या कहा ?
ABVP के छात्र नेता विजय गर्ग ने कहा कि राजीव गांधी कॉलेज के प्राचार्य RK वर्मा सर विद्यार्थियों को कहते हैं आप गीता मत पढ़िए। आप दूसरी पढ़ाई करिए और गीता को छोड़िए। कुछ छात्राओं बहनों को बोलते हैं कि आप बहुत सुंदर हो, आइए मेरे साथ डांस करिए। ये प्राचार्य पद की मर्यादा है क्या। अभी कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में से मां सरस्वती की तस्वीर हटाई गई। हमारी मांग है कि प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कार्रवाई नहीं होने पर हम उग्र आंदोलन करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ने और रजिस्ट्रेशन को लेकर आया बड़ा अपडेट
मंदसौर अपर कलेक्टर एकता जायसवाल ने क्या कहा ?
मंदसौर की अपर कलेक्टर एकता जायसवाल ने बताया कि छात्रों का कहना है कि कॉलेज की मीटिंग में प्रिंसिपल वर्मा ने गीता को लेकर टिप्पणी की थी जिससे ये आहत हुए हैं। हमें विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली तो हमने ज्ञापन ले लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: रिलायंस के इस छोटू डिवाइस से कभी गुम नहीं होगा आपका फोन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें