Jailor Advance Booking: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फैंस के लिए 10 और 11 अगस्त का दिन बेहद खास होने वाला है यहां पर 10 अगस्त को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर रिलीज होने वाली है तो वहीं पर बॉलीवुड स्टार सनी देओल की गदर 2 और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 दूसरे दिन 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
जेलर फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में धमाका किया है जहां पर फिल्म ने 8 करोड़ रूपए कमाए है।
जानिए जेलर ने कितने कमाए पैसे
आपको बताते चलें, एडवांस बुकिंग के मामले में जेलर सभी फिल्मों को पीछे छोड़ रही है जहां पर बुक माई शो की बात करें तो ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ के मुकाबले में ‘गदर 2’ की बुकिंग ज्यादा है लेकिन अब ‘जेलर’ ने पीछे छोड़ा है। इसके साथ ही टिकट बुकिंग एप पर 8 अगस्त की दोपहर तक ‘गदर 2’ पर 265.7K लाइक्स हैं, ‘ओएमजी 2’ पर 84.6 K वहीं ‘जेलर’ में 283.5 लोगों ने इंट्रेस्ट दिखाया है।
इससे अलग हम ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग कमाई 5.30 करोड़, ‘ओएमजी 2’ की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 82 लाख तक पहुंची है। वहीं पर ‘जेलर’ ने एडवांस बुकिंग से पूरे 8 करोड़ कमा लिए हैं।
6 seconds of epic 🔥🔥#Jailer #Rajinikanth𓃵 pic.twitter.com/AFYlaVlGF2
— PrabhuG (@prabhuGuruDFan) August 3, 2023
चेन्नई के ऑफिसों में छुट्टी
जैसा कि, साउथ में थलाइवा की फिल्म का अलग क्रेज है यहां उन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है। फिल्म को लेकर जहां पर चेन्नई, बेंगलुरु में रजनीकांत की फिल्म रिलीज के मौके पर ऑफिसों में छुट्टी घोषित की जा चुकी है तो वहीं पर कई ऑफिस फ्री टिकट का तोहफा दे रहे है।
“Rajinikanth Jailer, Jailer, Gadar 2, OMG 2, Jailer advance booking, Gadar 2 advance booking, OMG 2 advance booking, Box Office Clash, Sunny Deol, Akshay Kumar