/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Rajgarh-SI-Murder-Case-1.webp)
Rajgarh SI Murder Case: राजगढ़ SI मर्डर केस में बड़ा खुलासा सामने आया है। सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम की हत्या करने से पहले आरोपियों ने उसकी फोटो के साथ ओम शांति लिखकर स्टेटस लगाया था। विवाद होने पर एसआई गौतम ने करण की शिकायत देहात थाने में करने की बात कही थी। इसके बाद गुस्सें में आकर आरोपियों ने उसे कार से कुचल डाला।
आपको बता दें कि SI की हत्या करने वाली कॉन्स्टेबल पल्लवी सोलंकी और उसका प्रेमी करण ठाकुर को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उन्हें 2 दिन के रिमांड पर लेकर उनके घर लेकर पहुंची थी। कार में भी खून लगा मिला था। आरोपियों से पूछताछ की तो हत्या की असली वजह खुलकर सामने आई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Rajgarh-SI-Murder-Case-2-1-300x188.webp)
कॉन्स्टेबल पल्लवी का करण से पहले से ही था अफेयर
सूत्रों की मानें तो लव ट्राएंगल दीपांकर की एंट्री के बाद आया था। कॉस्टेबल पल्लवी का करण के साथ पहले से ही अफेयर था। एक बार दोनों के बीच हुए विवाद में करण ने पल्लवी को गोली मार दी थी, जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ा था। इस बीच पल्लवी दीपांकर के करीब आ गई थी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Rajgarh-SI-Murder-Case-1-1-300x188.webp)
जेल की सजा काटने के बाद जब करण वापस आया तो फिर से पल्लवी के साथ ही रहने लगा था। एक दिन दीपांकर पल्लवी के घर पहुंचा तो करण वहां पहले से ही मौजूद था। उस दौरान दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। विवाद में पल्लवी के बीच-बचाव करने पर करण ने उसे दीपांकर के सामने पीटा भी था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1835223049995456730
पूरे प्लान के साथ की गई SI दीपांकर की हत्या
सूत्रों की मानें तो सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी। प्रेमी करण मर्डर वाले दिन राजगढ़ के पचोर से कॉन्स्टेबल पल्लवी सोलंकी के साथ कार से ब्यावरा पहुंचा था। जब वो पचोर से निकला था तो उससे पहले उसने दीपांकर को कॉल कर ब्यावरा आने के लिए बोला था।
दीपांकर का स्पष्ट जवाब नहीं आया तो उसने फिर से 2 से 3 कॉल किए थे। इसके बाद पल्लवी ने भी दीपांकर को फोन लगाया था। दीपांकर ने हां कहा तो दोनों कार लेकर ब्यावरा आए थे। प्लान के मुताबिक तय जगह पर देहात थाने के कुछ दूर जिओ पेट्रोल पंप के पास दीपांकर का इंतजार करने लगे थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Rajgarh-SI-Murder-Case-300x225.webp)
कुछ देर बाद एसआई दीपांकर जब पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो उससे दोनों ने कार में ही बैठे-बैठे बात की। इसके बाद बात ही बात में आपस में विवाद होने लगा। विवाद में गाली-गलौज भी हुई। इसी दौरान करण दीपांकर को मारने के लिए कार से नीचे उतरा तो दीपांकर ने गुस्से में कहा कि तेरी देहात थाने में शिकायत करता हूं। इसके बाद दीपांकर बाइक स्टार्ट करके देहात थाने के लिए निकल गया।
एसआई दीपांकर ने इस दौरान रास्ते में ही अपने दोस्त को फोन लगाकर कहा था कि करण और पल्लवी मेरे साथ कुछ गलत करने वाले हैं। तू जल्दी से आ जा। मैं देहात थाना पहुंच रहा हूं। तू वहीं पर जल्दी से आ जा। ये बात दीपांकर ने अपने दोस्त से इसलिए कही थी, क्योंकि करण ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
इधर, करण दीपांकर की थाने पर जाने की बात सुनकर गुस्से में आ गया और उसने कार को टर्न किया और दीपांकर के पीछे दौड़ा दी। कुछ दूर पहुंचने पर स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने दीपांकर को टक्कर मारते हुए घसीटते ले गया। इसके वारदात को अंजाम देने के बाद करण और पल्लवी देहात थाने पहुंचे और वहां हादसे की कहानी गढ़ने लगे। इस पूरी वारदात में पल्ल्वी ने भी करण का पूरा साथ दिया था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Rajgarh-SI-Murder-Case-2-300x225.webp)
ऐसे हुई थी दीपांकर और पल्लवी की मुलाकात
सूत्रों के अनुसार, करण के जेल जाने के बाद पल्लवी पचोर थाने में ड्यूटी कर रही थी। 4 महीने पहले एक कार्यक्रम में दीपांकर और पल्लवी की दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों की बात फोन और सोशल मीडिया पर होने लगी थी। दीपांकर ब्यावरर में तो पल्लवी पचोर में पदस्थ थी। दोनों थानों में करीब 35 किलोमीटर का फांसला है।
इधर, पल्लवी को गोली मारने के मामले में जेल में बंद करण बाहर आया और फिर से पल्लवी से कॉन्टेक्ट किया। इस बीच पल्लवी की दीपांकर के साथ नजदीकी थी और करण से भी रिश्ते सुधरने लगे थे।
करण पल्लवी के साथ ही थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में ही रहने लगा था। वो सिर्फकही 10 तो कभी 15 दिन तक रुका करता था। जब भी आता था तो पल्लवी की कार से लेकर रौब जमाते हुए घूमता था। हालांकि करण के जेल से बाहर आने के बाद भी पल्लवी और दीपांकर का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ था।
यहां से शुरु हुआ था विवाद
4 सितंबर को एसआई दीपांकर ड्यूटी के बाद पल्लवी से मिलने उसके सरकारी आवास पहुंचा था। उस दौरान करण और पल्लवी के बीच बातचीत चल रही थी। इसी बीच करण की एंट्री हो गई। उस वक्त पल्लवी अंदर थी। करण को आता देख दीपांकर ने पूछा कि तुम कौन? इस पर करण ने कहा कि पल्लवी का पति। दीपांकर ने जवाब में कहा कि पल्लवी ने कभी शादी का तो बताया नहीं। यहीं पहली बार दीपांकर और करण का आमना-सामना हुआ था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Rajgarh-SI-Murder-Case-3-300x225.webp)
अफेयर की बात को लेकर दोनों में हुई थी हाथापाई
पल्लवी से अफेयर की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसी बीच पल्लवी ने बीच-बचाव किया तो करण ने उसे पीट दिया था। दीपांकर के साथ भी हाथापाई हुई थी। इसके बाद दीपांकर ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पल्लवी के पिता को दी थी।
घटना के अगले दिन पल्लवी दीपांकर से मिलने ब्यावरा पहुंची और माफी मांगते हुए कहा कि करण मेरे पीछे जबरदस्ती पड़ा है। उसने तो 3 साल पहले मेरी जान लेने की भी कोशिश की थी। पल्लवी की बात सुनकर दोनों के बीच फिर से पहले जैसा हो गया। इधर, दीपांकर का पता चलने पर करण इन दोनों की जानकारी रखने लगा था।
हत्या करने से पहले डाला था ओम शांति का स्टेटस
दीपांकर के करीबियों की मानें तो जिस दिन उसकी कार से कुचलकर हत्या की गई थी, उससे पहले आरोपियों ने 2.55 बजे दीपांकर के फोटो के साथ ओम शांति लिखकर स्टेटस लगाया था। कुछ देर बाद स्टेटस हटाने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में अगले 3 दिन भारी बारिश के आसार, 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें