Advertisment

Rajgarh: मनचले ने बीच बाजार युवती को छेड़ा तो हुई चप्पलों से पिटाई, पैरों में गिरकर मांगनी पड़ी माफी

Rajgarh: मनचले ने बीच बाजार युवती को छेड़ा तो हुई चप्पलों से पिटाई, पैरों में गिरकर मांगनी पड़ी माफी rajgarh-manchale-molested-a-girl-in-the-middle-market-was-beaten-up-with-slippers-had-to-apologize-by-falling-in-her-feet

author-image
Bansal News
Rajgarh: मनचले ने बीच बाजार युवती को छेड़ा तो हुई चप्पलों से पिटाई, पैरों में गिरकर मांगनी पड़ी माफी

राजगढ़। प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक मनचले को लड़की छेड़ना काफी मंहगा पड़ गया। मनचले ने शराब के नशे में लड़की को छेड़ा था। इस बात से गुस्सा होकर युवती ने बीच बाजार ही मनचले की चप्पलों से पिटाई कर दी। कुछ ही देर मे वहां भीड़ लग गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भी लड़की का पक्ष लिया। जब मनचले की चप्पलों से पिटाई हो गई तो उसकी अक्ल ठिकाने आई। मनचले ने तुरंत युवती के पैर पकड़ कर माफी मांगी। युवती ने भी माफ कर दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। जानकारी के मुताबिक यह मामला राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा का बताया जा रहा है। यहां एक युवती ब्यूटी पार्लर में काम करती है। यहां युवती ब्यूटी पार्लर से लौटकर घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक युवक ने शराब के नशे में उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं मनचले ने युवती के साथ छेड़छाड़ भी कर दी।

Advertisment

चप्पलों से कर दी धुनाई
इसके बाद युवती ने बाजार में ही चप्पलों से युवक की धुनाई कर दी। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भी भीड़ जमा हो गई। पहले तो थोड़ी देर कोई नहीं बोला लेकिन जैसे ही मामने की जानकारी मिली तो युवती के समर्थन में लोग कूद पड़े। लोगों ने युवक को भी खरी खोटी सुनाई। हालांकि युवक शराब के नशे में था और तत्काल युवती के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा। युवती ने युवक को माफ कर दिया। दोनों ही पक्षों की तरफ से पुलिस में शिकायत नहीं की है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक शराब के नशे में था। बाजार में दोनों के बीच हल्की टक्कर हो गई थी। जिसके बाद युवती गिर गई थी। इसी समय युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। हालांकि युवती ने तुरंत ही चप्पलों से धुनाई कर दी। साथ ही भीड़ को देखकर युवक भी चुप रहा और माफी मांगने लगा। युवक को माफ कर मौके से भगा दिया गया।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार Rajgarh News Girl beats boy with slippers drama in the market molestation protest against tampering woman beat man woman molestation case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें