हाइलाइट्स
- राजगढ में हुई नाबालिग बालिका की सगाई
- सगाई में भाजपा नेता ने बच्ची को दिया शगुन
- कांग्रेस ने भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग की
Rajgarh, Rajgarh News: राजगढ़ से एक नाबालिग बच्ची की सगाई में भाजपा नेता के शगुन देने का मामला सामने आया है। जिसकी कुछ फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, इससे क्षेत्र में राजनीतिक में बवाल मच गया है। इस मामले में कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक सगाई समारोह था। जिसमें नाबालिग बच्ची की सगाई की जा रही थी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस सगाई में राजगढ़ से भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने नाबालिग को शगुन भी दिया है।
सोशल मीडिया पर नेताजी के वायरल फोटो से मचा बवाल
नाबालिग बालिका को शगुन देने पर बवाल तब मचा, जब कांग्रेस ने बच्ची को शगुन देते भाजपा जिलाध्यक्ष के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जिसके बाद से भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। जो दूसरे दिन सुबह तक चलता रहा।
कुप्रथा को बढ़ावा देने पर कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग
सोश्ल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता बाल विवाह जैसी कुप्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं। ये समाज में गलत संदेश फैलाने वाला कदम बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस ने प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
जिलाध्यक्ष ने कहा-शादी बालिग होने पर होगी, ये समाज की परंपरा
राजनीतिक बवाल मचने के बाद बचाव में जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर ने कहा कि सगाई और विवाह दो अलग परंपराएं हैं। शादी बालिग होने पर ही होगी। यह हमारे समाज की पुरानी परंपरा है। जिसे मैंने शुरू नहीं किया है।