Advertisment

Rajgarh Gas Cylinder Blast: राजगढ़ में 5 से ज्यादा सिलेंडर बम की तरह फटे, 100 फीट ऊंची उठी लपटें

Rajgarh Gas Cylinder Blast: राजगढ़ के गागोरनी में कियोस्क सेंटर में लगी आग से गैस सिलेंडरों में जोरदार धमाके, 100 फीट ऊंची लपटें, इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

author-image
BP Shrivastava
Rajgarh Gas Cylinder Blast

Rajgarh Gas Cylinder Blast

हाइलाइट्स

  • राजगढ़ के जीरापुर क्षेत्र में भीषण आग
  • 5 से ज्यादा गैस सिलेंडर ब्लॉस्ट
  • आग की लपटें 100 फीट से ऊंची उठीं
Advertisment

Rajgarh Gas Cylinder Blast: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक कियोस्क सेंटर में रक्षाबंधन के दिन आग लग गई। जिससे वहां रखे गैस सिलेंडरों में एक-एक कर 5 से ज्यादा ब्लास्ट हो गए। गैस सिलेंडर बम की तरह फट रहे थे। जिससे भीषण आग लग गई। आग की लपटें करीब 100 फीट की ऊंचाई तक उठी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और दशहत फैल गई।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1954235273208070379

बस स्टैंड के पास कियोस्क सेंटर में लगी आग

हादसा शनिवार, 9 अगस्त की शाम को जीरापुर थाना क्षेत्र के गागोरनी में हुआ। जहां बस स्टैंड पर स्थित एक कियोस्क सेंटर में अचानक आग लग गई। दूर से ही लपटें दिखाई दे रही थीं। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर आग लगी, वहीं पास में गैस सिलेंडर रखे हुए थे। उनके से एक लिक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। हालांकि, आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली है।

5 से ज्यादा गैस सिलेंडर ब्लॉस्ट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान में आग लगते ही वहां रखे गैस सिलेंडर एक के बाद एक तेज धमाकों के साथ ब्लास्ट होने लगे। इस दौरान 5 से ज्यादा धमाकों की आवाज से पूरा इलाका गूंज गया। बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे।

Advertisment

5 तस्वीरों से समझें आग की घटना...

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

आग की लपटें और धुआं दूर तक दिखाई दिया

आग लगने से लपटों के साथ उठता धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और खिलचीपुर तहसीलदार विनीत गोयल मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार ने बताया कि प्रेस सिंह लववंशी की दुकान में आग लगी है।

ये भी पढ़ें:  AG Office Retired Officer Suicide: ग्वालियर एजी ऑफिस के रिटायर्ड अफसर बाथरूम में जली अवस्था में मिले, मौत

आग लगने के कारण पता नहीं चला

अधिकारियों ने कहा कि आग और धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इतना जरूर है, दुकान से इंडेन कंपनी के कुछ सिलेंडर बरामद किए गए हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है। कितने सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisment

बताते हैं, क्षेत्र में अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने की शिकायत पर कुछ दिनों पहले प्रशासन ने कार्रवाई की थी।

MP Police Officer Vivek Singh: कानूनी लड़ाई जीते पुलिस अधिकारी विवेक सिंह, अब मिलेगा राष्ट्रपति पदक, जानें पूरा मामला

MP Police Officer Vivek Singh

MP Police Officer Vivek Singh President Medal: राष्ट्रपति का वीरता पुरस्कार पाने के लिए मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारी विवेक सिंह चौहान आखिरकार लम्बी कानूनी लड़ाई जीत ली है। अब उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने की बाधाएं दूर हो गई हैं। शुक्रवार, 8 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने मेरिट के आधार पर विवेक सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Madhya Pradesh accident gas cylinder explosion Rajgarh gas cylinder blast Gagorni fire kiosk centre explosion Jeerapur accident Rajgarh fire incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें