Advertisment

राजगढ़ में व्यापारी के घर चोरी: पहले मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोए, 30 तोला सोना और 1 किलो चांदी लेकर फरार

Rajgarh Chori News: राजगढ़ में व्यापारी के घर चोरी: पहले मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोए, 30 तोला सोना और 1 किलो चांदी लेकर फरार

author-image
Preetam Manjhi
Rajgarh-Chori-News

Rajgarh Chori News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक किराना व्यापारी के घर से चोर 30 तोला सोना और एक किलो चांदी के साथ ढाई लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए।

Advertisment

आपको बता दें कि चोर छत के रास्ते लिफ्ट के लिए छूटी जगह से बल्ली फंसाकर नल वाली पाइप से 20 फीट नीचे उतरे। चोरी करने के लिए करीब 30 घंटे घर की लाइट बंद रखी, जिसकी वजह से वारदात CCTV में कैद नहीं हो पाई। चोरों ने घर पर मैगी बनाकर खाई और बर्तन भी धोकर रख गए। परिवार तीर्थ यात्रा से 4 दिन बाद रविवार देर रात को वापस घर लौटा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828014021364072699

यात्रा पर गया था परिवार

बता दें कि चोरी की ये वारदात शहर के रमेश गुप्ता उम्र 60 के तिलक मार्ग के वार्ड नंबर-13 स्थित मकान में हुई। गुप्ता राजगढ़ के बड़े व्यापारी हैं। वे 21 अगस्त को अपने परिवार के साथ शाम 6 बजे तीर्थ यात्रा पर गए थे।

उनके साथ पत्नी सुमित्रा गुप्ता उम्र 57 साल, बेटा विनोद उम्र 37 साल और अभिषेक उम्र 27 साल, बहु रानू उम्र 34 साल और अंजली उम्र 25 साल, पोती नृत्या उम्र 7 साल और पोता कान्हा उम्र 9 महीने, बेटी रचना उम्र 28 साल, दामाद सुदर्शन गुप्ता उम्र 30 साल, बेटी का बेटा राघव उम्र 6 साल गए थे।

Advertisment

दूसरी मंजिल पर पहुंचते ही उड़े होश

सभी लोग 4 दिन बाद ओरछा, काशी, अयोध्या, बागेश्वर धाम और प्रयागराज से होते हुए रविवार रात 11 बजे घर पहुंचे, तो देखा कि घर पर ताला जस का तल लटका हुआ है। ताला खोलकर परिवार जैसे ही घर के अंदर दाखिल हुआ और मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचा को देखकर उनके होश उड़ गए।

रमेश गुप्ता की छोटी बहू अंजली के मुताबिक, मैं जब घर के अंदर पहुंची तो सारा सामान बिखरा देख चोरी की आशंका हुई। इसके बाद में तुरंत दूसरी मंजिल पर पहुंची तो देखा कि पलंग पर कुछ चिल्लर और ज्वैलरी के खाली बॉक्स पड़े हुए थे।

जब अलमारी खोलकर देखी तो उसमें रखा 30 तोला सोना और एक किलो चांदी के जेवर गायब थे। इसके बाद हमने सासु मां के बेडरूम जाकर अलमारी देखी तो वहां से ढाई लाख रुपए गायब थे।

Advertisment

ससुर जी ने तुरंत रात 12 बजे राजगढ़ पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलवाया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ताला तोड़े बगैर घर में घुसे चोर

पीड़ित परिवार के मुताबिक, घर में लाखों रुपए की चोरी हुई है। चोर घर का ताला तोड़े बगैर अंदर घुसे थे। वे छत के रास्ते से नीचे उतरे। छत के टॉवर पर एक गेट है, जिसे तोड़कर लिफ्ट बनाने के लिए जगह छोड़ी है।

चोरो ने जगह में लकड़ी की बल्ली फंसाई होगी और पानी के पाइप के सहारे करीब 20 फीट नीचे उतरकर घर के अंदर घुसे। अलमारी की चाबी हमने दूसरी मंजिल के हॉल के अंदर बॉक्स में रख दी थी।

Advertisment

एक अलमारी की चाबी तो चोरों के पल्ले पड़ गई, जिससे उन्होंने लॉकर खोल लिया। वहीं दूसरे की लॉक को तोड़कर जेवर और कैश लेकर फरार हो गए।

मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोए

अंजली के मुताबिक, पूरे घर में CCTV कैमरे लगे हुए हैं। चोरों ने घर की प्रॉपर रैकी की हुई थी, क्योंकि चोरी करने से पहले उन्होंने मकान की लाइट बंद रखी थी।

ऐसा इसलिए लग रहा है, क्योंकि करीब 30 घंटे से CCTV कैमरों में रिकॉर्डिंग बंद पड़ी हुई है। चोरों ने किचन में रखी मैगी भी बनाकर खाई और बर्तन भी धोकर रखे। शातिर चोरों ने बीड़ी भी पीकर घर में ही फेंक दी।

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर में 13 साल के बेटे ने कराई मां पर FIR: मोबाइल देखने पर हसिया से की थी मारने की कोशिश, लगाए ये आरोप

hindi news हिंदी न्यूज़ MP news madhya pradesh news एमपी न्यूज theft news एमपी खबर हिंदी खबर मध्य प्रदेश खबर rajgarh theft news 30 tola gold and 1 kg silver stolen from businessman's house राजगढ़ चोरी समाचार व्यापारी के घर से 30 तोला सोना और 1 किलो चांदी चोरी चोरी खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें