मध्यप्रदेश। राजगढ़ जिले के पचोर में अतिक्रमण हटाने गये तहसीलदार भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने का प्रयास किया। अतिक्रमण के विरोध में काफी लोगों जमा हो गए थे इतने में भाजपा नेता अपना आपा खो दिया , शिवालय रोड पर भाजपा नेता पेट्रोल डालते कैमरे कैद हो गई। तहसीलदार राजेश सोरते के साथ हुई घटना, सांसद के ग्रह नगर पचोर में अतिक्रमण कारी बेलगाम की हैं। इसी बीच दोनों में विवाद हो गया। यहां तक कि नेता तो जान लेने तक पर उतारू हो गया। बाद में मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने मामला शांत कराया।
अस्पताल में भर्ती विनोद कांबली ने गाया ‘We are the Champions’ गाना, Sachin को लेकर कही ये बात
अस्पताल में भर्ती विनोद कांबली ने गाया ‘We are the Champions’ गाना, Sachin को लेकर कही ये बात