, Rajgarh farmers road blockade, Support Price Wheat Purchase, Ambedkar Jayanti, mp news, Hindi news
हाइलाइट्स
- राजगढ़ के ब्यावरा-सिरोंज मार्ग पर किसानों का चक्का जाम
- समर्थन मूल्य का गेहूं खरीदी केंद्र बंद होने पर भड़के किसान
- 2 घंटे तक किसान अफसरों की नहीं माने
Rajgarh Beawar Sironj Road Chakka Jam: राजगढ़ (Rajgar) में समर्थन मूल्य (Support Price Wheat Purchase) का गेहूं खरीदी बंद होने पर 14 अप्रैल, सोमवार को किसानों (farmers) ने ब्यावरा-सिरोंज मार्ग पर गेहूं से भरी ट्रैक्टर—ट्रॉलियां खड़ी कर चक्का जाम कर दिया। किसानों का आरोप है कि अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) पर अवकाश था तो फिर टोकन (token) क्यों जारी किया गया।
पहले पर्चियां जारी की, गेहूं लाते तो बंद मिला केंद्र
चक्का जाम (Chakka Jam) की सूचना पर तहसीलदार दौलजी राम अहिरवार मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से समस्या जानी और कहा कि मैं आप लोगों के बीच में हूं। किसान भारत सिंह पंवार ने कहा कि हमें खरीदी केंद्र से 14 अप्रैल की खरीदी पर्चियां दी गईं, लेकिन जब गेहूं बेचने के लिए लाए तो अंबेडकर जयंती का हवाला देकर केंद्र बंद कर खरीदी नहीं की।
कर्मचारी मनमर्जी से गेहूं तौल रहे, किसान परेशान है
किसान रामरतन पंवार ने कहा कि खरीदी केंद्र के कर्मचारी मनमर्जी से गेहूं की तुलाई कर रहे हैं। इससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद हमने चक्का जाम किया। समझाईश के दौरान तहसीलदार (Tehsildar) दौलजी राम अहिरवार से किसानों ने कहा कि आप खरीदी शुरू कराने के लिए अधिकारियों से बात करें।
2 घंटे जाम से गर्मी में झल्ला गए तहसीलदार
ब्यावरा-सिरोंज मार्ग पर करीब 2 घंटे का चक्का जाम लगा रहा। किसानों को समझाते हुए तहसीलदार गर्मी में झल्ला गए और कहा कि मैं खरीदी केंद्र के सचिव को ठीक करूंगा। मैं उसको फुटबॉल बना दूंगा।
सचिव बोले-अवकाश का आदेश बाद मे आया
गिन्दौर हाट खरीदी केंद्र के सचिव अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि पहले हम टोकर जारी चुके थे। बाद में अंबेडकर जयंती का अवकाश (Holiday) का आदेश आया। ऐसे में हमने खरीदी केंद बंद रखा। तहसीलदार को अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: Mp news: खंडवा में पानी के लिए चक्का जाम, SDM बोले हम FIR करेंगे, लोग बोले- कर दो अंदर, हम डरते नहीं…