Advertisment

Rajgarh Acid Attack: राजगढ़ में खेत की मेढ़ का विवाद, चाचा ने भतीजी पर एसिड फेंका और पीटा, 6 के खिलाफ FIR

Rajgarh Acid Attack: राजगढ़ में खेत की मेढ़ को लेकर विवाद हो गया। एक महिला पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया। महिला का आरोप है कि चाचा के परिवार वालों ने पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

author-image
Rahul Garhwal
Rajgarh acid attack on women land dispute controversy hindi news

हाइलाइट्स

  • महिला पर एसिड अटैक
  • मेढ़ को लेकर विवाद
  • चाचा ने फेंका एसिड

Rajgarh Acid Attack: राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के सराली गांव में ज़मीन की मेढ़ को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने भयावह रूप ले लिया। आरोप है कि एक महिला पर उसके ही चाचा और चचेरे भाइयों ने एसिड फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।

Advertisment

खेत पर काम करते समय हुआ हमला

पीड़िता सपना लोधी (30), पत्नी कमलेश लोधी ने बताया कि 15 अक्टूबर को वह अपने खेत में पानी दे रही थी। तभी उसका चाचा मनीराम लोधी अपने बेटों के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर उन्होंने सपना को जमीन पर पटक दिया और घसीटने लगे। सपना का आरोप है कि आरोपियों ने कहा कि इसके कपड़े उतारो, वीडियो बनाओ।”

एसिड जैसा तरल फेंका, पति-बेटे को भी धमकाया

सपना ने बताया कि उनमें से एक ने डिब्बी से एसिड जैसा कुछ निकालकर उसके ऊपर फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने उसके पति और बच्चे को भी जान से मारने की धमकी दी। जब सपना ने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपियों ने फोन छीन लिया। राहगीरों को भी धमकाया गया कि अगर बीच में आए तो उनके बेटे को कुएं में फेंक देंगे।

[caption id="attachment_917301" align="alignnone" width="530"]Rajgarh acid attack on women land dispute controversy खेत में हुआ विवाद[/caption]

Advertisment

अगर न्याय नहीं मिला तो मर जाऊंगी-पीड़िता

गंभीर रूप से झुलसी सपना को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं मर जाऊंगी। अगर पुलिस न्याय नहीं दे सकती, तो मुझे जहर दे दें।

भाई ने पुलिस पर लगाया पर लापरवाही का आरोप

पीड़िता के भाई चंद्रशेखर लोधी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों पर सिर्फ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है, जबकि यह हत्या के प्रयास का मामला बनता है। उन्होंने पचोर थाने में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: धनतेरस पर इंदौर-खंडवा में बरसे बादल, भोपाल में भी नहीं खिली धूप, दिवाली पर कैसा रहेगा मौसम!

Advertisment

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी

थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि पीड़िता के बयान और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला के चाचा मनीराम लोधी, उनके बेटे सुरेश और अशोक, और परिवार की महिलाएं कोमलबाई, कुंतीबाई और हंसमुखबाई हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore Truck Accident Update: इंदौर में रिश्वत लेकर ट्रक को एंट्री देने वाला ASI राम अवतार दीक्षित बर्खास्त

Advertisment

Indore truck accident update ASI Ram Avtaar Dixit dismissed hindi news

Indore Truck Accident Update: इंदौर के राजवाड़ा इलाके में ट्रैफिक ASI राम अवतार दीक्षित को रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति (बर्खास्तगी) दे दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Rajgarh acid attack Rajgarh acid attack controversy Rajgarh land dispute Rajgarh acid attack hindi news Rajgarh land dispute hindi news
Advertisment
चैनल से जुड़ें