Advertisment

Rajendra Pal Gautam: हिंदू-देवी देवताओं की पूजा न करने की सलाह देने वाले आप नेता ने दिया इस्तिफा, जानें

author-image
Bansal News
Rajendra Pal Gautam: हिंदू-देवी देवताओं की पूजा न करने की सलाह देने वाले आप नेता ने दिया इस्तिफा, जानें

Rajendra Pal Gautam: आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तिफा दे दिया है। आप के नेता ने एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हिंदू-देवी देवताओं की पूजा न करने की हूंकार स्टेज से भरी थी और वहां मौजूद लोगों से देवताओं की पूजा न करने की शपथ दिलवाई थी। अब नई जानकारी के मुताबिक, आप नेता ने रविवार अपना इस्तिफा दे दिया है। वो दिल्ली सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग, रजिस्ट्रार आफ को-आपरेटिव सोसाइटीज मंत्री के पद पर कार्यरत थे।

Advertisment

क्या कहा आप मंत्री ने

आप मंत्री ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं और अधिक मज़बूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूँगा।

इसके अलावा उन्होंने बकायदा पत्र लिख अपना इस्तिफा दिल्ली सरकार को सौपा। पत्र में उन्होंने लिखा कि- आप नेता ने अपने पत्र में लिखा है कि भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए समाज के कई वर्गों को निशाना बना रही है और वह इसके लिए मूकदर्शक नहीं हो सकता। हालांकि, वह नहीं चाहते कि उनकी हरकतों से पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोई असुविधा हो।

https://twitter.com/AdvRajendraPal/status/1579071211497480192?s=20&t=5IDL5NapAFG_IHwdRoMkmQ

Advertisment

रैली के दौरान ये कहा था आप मंत्री ने

बता दें कि इससे पहले बुधवार को आप मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम, झंडेवालान के अंबेडकर भवन में अशोक विजयादशमी समारोह में शामिल हुए थे, जहां 10,000 लोगों को बौद्ध धर्म ग्रहण करना था।

कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक साधु, गौतम के साथ मंच साझा करते हुए, एकत्रित हिंदुओं को शपथ दिलाते हुए कहते है: "मुझे ब्रह्मा, विष्णु और महेश में कोई विश्वास नहीं होगा, न ही मैं उन्हें भगवान के रूप में पूजा करूंगा। राम या कृष्ण में कोई आस्था नहीं है, न ही मैं उनकी पूजा करूंगा। मुझे गौरी, गणपति और अन्य हिंदू देवताओं में कोई विश्वास नहीं होगा, न ही मैं उनकी पूजा करूंगा।"

उनके इस वीडियो को बाद खासकर भाजपा ने उन्हें जमकर निशाने पर लिया था और हिंदू-देवी देवताओं का अपमान करार दिया था

Advertisment
bjp AAP AAP Minister Rajendra Pal Gautam resigns Delhi AAP Gautam was spotted taking oath boycotting several Hindu Gods Rajendra Pal Gautam Rajendra Pal Gautam resigned
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें