Advertisment

राजे ने बिजली की नीची तारों को ठीक करवाने की मांग की

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बिजली की नीची तारों से होने वाली दुर्घटनाओं की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। राजे के अनुसार सरकार को इस तरह के मामलों में कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

राजे ने एक बयान में कहा कि राज्य में वाहनों के उच्च क्षमता की बिजली लाइन की चपेट में आने के हादसे लगातार हो रहे हैं। गत शनिवार रात जालोर में ऐसे ही एक बस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

भाजपा नेता के अनुसार राज्य की कांग्रेस सरकार केवल घटना की कड़ी निंदा जताकर ही प्रत्येक मामले से इतिश्री कर लेती है।

उन्होंने कहा है, ‘‘मेरी सरकार से माँग है कि लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बिजली के नीचे झूलते तारों को ठीक करवाया जाए।’’

Advertisment

भाषा पृथ्वी कुंज अर्पणा

अर्पणा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें