उत्तरप्रदेश। Rajdhani Express Bus Service इस वक्त की बड़ी खबर उत्तरप्रदेश वासियों के लिए सामने आ रही है जहां पर आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्यवासियों को बड़ी सौगात दी है। जिसके साथ ही आज से लखनऊ में राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। जो 5 मार्च से सड़कों पर दौड़ेगी।
मात्र आधे घंटे में सफर होगा पूरा
आपको बताते चलें कि, इस बस सेवा की शुरूआत होने से अब यात्रा कर रहे यात्री को मात्र आधे घंटे में लखनऊ की यात्रा का मौका मिल सकता है। बताया जा रहा है कि, बस लखनऊ और आसपास 300 किलोमीटर की दूरी पर सभी जिलों यानि पडरौना, बस्ती, सोनौली, सिद्धार्थनगर, देवरिया व महराजंगज में चलेगी।
Bhubaneswar: Odisha CM Naveen Patnaik flagged off Rajdhani Express Bus Service with a fleet of 23 carriages connecting areas like Bhanjanagar, Rajgangpur & Burla with Bhubaneswar, yesterday. Also, there will be buses available for Kolkata & Vijayawada. pic.twitter.com/7Y3yIzGC49
— ANI (@ANI) January 18, 2019
जाने बस में और कौन सी मिलेगी सुविधा
आपको बताते चलें कि, राजधानी बस में आपको ट्रेन की तरह ही काफी सुविधाएं मिलने वाली है। इसमें यात्रियों को खाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इन बसों में नाश्ते से लेकर खाने पीने तक की सुविधा उपलब्ध मिलेंगी।