Advertisment

Rajdhani Express Bus Service: अब 5 मार्च से सड़कों पर दौड़ेगी राजधानी एक्सप्रेस बस ! मात्र आधे घंटे में पहुंचेंगे लखनऊ

आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने राज्यवासियों को बड़ी सौगात दी है। जिसके साथ ही आज से लखनऊ में राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

author-image
Bansal News
Rajdhani Express Bus Service: अब 5 मार्च से सड़कों पर दौड़ेगी राजधानी एक्सप्रेस बस ! मात्र आधे घंटे में पहुंचेंगे लखनऊ

उत्तरप्रदेश। Rajdhani Express Bus Service इस वक्त की बड़ी खबर उत्तरप्रदेश वासियों के लिए सामने आ रही है जहां पर आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने राज्यवासियों को बड़ी सौगात दी है। जिसके साथ ही आज से लखनऊ में राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। जो 5 मार्च से सड़कों पर दौड़ेगी।

Advertisment

मात्र आधे घंटे में सफर होगा पूरा 

आपको बताते चलें कि, इस बस सेवा की शुरूआत होने से अब यात्रा कर रहे यात्री को मात्र आधे घंटे में लखनऊ की यात्रा का मौका मिल सकता है। बताया जा रहा है कि, बस लखनऊ और आसपास 300 किलोमीटर की दूरी पर सभी जिलों यानि पडरौना, बस्ती, सोनौली, सिद्धार्थनगर, देवरिया व महराजंगज में चलेगी।

जाने बस में और कौन सी मिलेगी सुविधा 

आपको बताते चलें कि, राजधानी बस में आपको ट्रेन की तरह ही काफी सुविधाएं मिलने वाली है। इसमें यात्रियों को खाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इन बसों में नाश्ते से लेकर खाने पीने तक की सुविधा उपलब्ध मिलेंगी।

Advertisment
rajdhani express gorakhpur lucknow rajdhani bus service gorakhpur lucknow rajdhani express bus service rajadhani express rajadhani express food rajdhani coupe rajdhani express bus rajdhani express bus odisha rajdhani express bus service rajdhani express covid rajdhani express first class rajdhani express food rajdhani express food review rajdhani express full journey rajdhani express journey rajdhani express review rajdhani express train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें