Happy Birthday Bhopal : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहवासी अब भोपाल का जन्मदिन मनाने जा रहे है। भोपाल का जन्मदिन कुछ खास होगा। इस दिन शहर का हर नागरिक भोपाल के जन्मदिन में शामिल होगा। भोपाल के जन्मदिन मनाने की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है। सीएम शिवराज ने बुधवार को भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान राजधानी भोपाल का जन्मदिन मनाने का ऐलान किया है।
1 जून को मनाया जाएगा जन्मदिन
सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा है कि प्रदेशभर के गांव और शहरों में जन्मदिन मनाया जाएगा। वही राजधानी भोपाल का जन्मदिन 1 जून को मनाया जाएगा। सीएम शिवराज ने गांव और शहरों के लोगों से इस मौके पर शामिल होकर कुछ बेहतर करने की अपील की है। क्योंकि यह काम सरकार अकेले नहीं कर सकती है, इसमें आमजन मानस की सहभागिता होना जरूरी है।
जैत से शुरू हुई शुरूआत
बता दें कि मध्यप्रदेश में गांव और शहरों का जन्मदिन मनाने की शुरूआत सीएम शिवराज ने की थी। सीएम शिवराज ने सबसे पहले जन्मदिन मनाने की शुरूआत अपने गांव जैत से की थी। बीते दिनों जैत गांव का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मनाया गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था कि पूरे प्रदेश के गांवों और शहरों का जन्मदिन मनाया जाएगा।
क्या होता है इस दिन?
सीमए शिवराज की इस मुहिम के तहत गांव या शहर का गौरव दिवस के रूप में जन्मदिन मनाया जाता है। इस मौके पर गांव और शहर के लोग मौजूद रहते है। इस दिन कई कार्याक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें पौधारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान , आंगनवाड़ियों के लिए अन्न दान सहित कई संकल्प लिए जाते है। इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।