/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rajatpatidar.webp)
RCB New Captain Rajat Patidar: आईपीएल का 18वां सीजन 21 मार्च से शुरू होगा। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। आरसीबी ने मध्यप्रदेश के रहने वाले रजत पाटीदार को कप्तान घोषित किया है। फ्रेंचाइजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कप्तान के नाम की घोषणा की है। रजत ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर पिछले IPL में कई मुकाबले जितवाए थे।
कोहली ने रजत को दी बधाई
विराट कोहली ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को कप्तान नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि बधाई हो रजत। आपने अपने प्रदर्शन से RCB फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। मुझे यकीन है कि आप टीम को आगे ले जाएंगे।
https://twitter.com/RCBTweets/status/1889924890331111838
आरसीबी के 8वें कप्तान बने रजत
पिछले कुछ सीजन में टीम की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस को रिलीज़ करने के बाद RCB के पास IPL 2025 से पहले कप्तानी के लिए कोई उम्मीदवार नहीं था। रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाया था, अब आरसीबी की कप्तानी करने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/patidarrajat-300x300.webp)
रजत पाटीदार का आईपीएल सफर
रजत पाटीदार ने 2021 में आईपीएल में डेब्यू किया और तब से वह इस RCB का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए 27 मैचों में 158.85 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं। मेगा ऑक्शन से पहले वह विराट कोहली और यश दयाल के अलावा आरसीबी के तीन रिटेंशन में से एक थे। उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था।
2022 में ऑक्शन में थे अनसोल्ड
आईपीएल 2022 सीजन से पहले उन्हें बेंगलुरु ने रिलीज कर दिया था। वह ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। हालांकि लुविन्थ सिसोदिया की चोट ने पाटीदार को आरसीबी में एक और मौका दिया, जहां उन्होंने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 पारियों में 333 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया धमाल
रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2024 में 10 मैचों में 61.14 की औसत से 428 रन ठोके थे। रजत के बल्ले से पांच अर्धशतक निकले। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 31 छक्के और 32 चौके जड़े थे।
यह भी पढ़ें-
मुरलीधरन का नया स्पिन :अब क्रिकेट नहीं,स्पोर्ट्स ड्रिंक में दिखेगा जादू,लांच की स्पिनर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें