Advertisment

CG News: सीजी के युवक को आया विराट कोहली, एबी डी समेत कई क्रिकेटर्स का कॉल, Jio की लापरवाही से रजत पाटीदार का नंबर लीक

Rajat Patidar Number Leak CG News: छत्तीसगढ़ के युवक को Jio की लापरवाही से क्रिकेटर रजत पाटीदार का पुराना नंबर अलॉट हो गया, जिसके बाद विराट कोहली और AB डिविलियर्स जैसे क्रिकेटरों के कॉल आने लगे। मामला पुलिस और साइबर सेल तक पहुंचा।

author-image
Shashank Kumar
Rajat Patidar Number Leak CG News

Rajat Patidar Number Leak CG News

हाइलाइट्स

  • Jio ने गलती से युवक को दिया क्रिकेटर का नंबर

  • विराट कोहली और AB डिविलियर्स के आने लगे कॉल

  • साइबर सेल और पुलिस तक पहुंचा मामला

Advertisment

Rajat Patidar Number Leak CG News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh news) के गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव में रहने वाले किसान गजेंद्र बीसी के 21 वर्षीय बेटे मनीष बीसी को एक ऐसा अनुभव हुआ, जो जिंदगी भर याद रहेगा। 28 जून को मनीष ने देवभोग के बीसी मोबाइल सेंटर से Jio SIM card लिया। प्रक्रिया सामान्य थी, लेकिन उन्हें जो नंबर मिला, वह था क्रिकेटर Rajat Patidar का पुराना मोबाइल नंबर।

WhatsApp पर दिखी रजत पाटीदार की डीपी

सिम लेने के कुछ दिन बाद मनीष ने अपने दोस्त खेमराज के साथ मिलकर नए नंबर पर WhatsApp install किया। इंस्टॉल करते ही स्क्रीन पर Rajat Patidar की डीपी दिखाई दी, जिसे उन्होंने पहले सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी (Rajat Patidar Number Leak) समझा।

[caption id="attachment_874566" align="alignnone" width="1127"]Rajat Patidar Number Leak CG News Rajat Patidar Number Leak CG News[/caption]

Advertisment

विराट कोहली और AB de Villiers का कॉल

इसके बाद मनीष के फोन पर अजीब कॉल्स आने लगे। कोई खुद को Virat Kohli बता रहा था, तो कोई Yash Dayal, और कोई खुद को South Africa के AB de Villiers बता रहा था। क्रिकेट प्रेमी होने के बावजूद, मनीष और खेमराज ने इसे दोस्तों का मजाक समझकर हल्के-फुल्के अंदाज में बात की।

रजत पाटीदार का आया असली फोन

15 जुलाई को एक दिन अचानक फोन आया, जिसमें कॉलर ने खुद को Rajat Patidar बताया और नंबर वापस (Rajat Patidar Number Leak) करने की बात कही। पहले तो मनीष ने इसे भी मजाक समझा, लेकिन जब रजत ने पुलिस भेजने की बात कही, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवकों ने सिम पुलिस के हवाले कर दी, जिसे रजत पाटीदार के पते पर भेज दिया गया।

Jio की लापरवाही से हुई घटना

देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने बताया कि रजत पाटीदार का नंबर करीब 90 दिन से बंद था। इसी वजह से यह नंबर नए ग्राहक को अलॉट हो गया। Madhya Pradesh Cyber Cell के कहने पर मनीष के पिता ने नंबर वापस कर दिया। यह मामला Jio negligence का बड़ा उदाहरण है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Mausam Update: मानसून ब्रेक खत्म.. छत्तीसगढ़ में फिर से झमाझम का दौर, अगले 5 दिन भारी वर्षा की संभावना

गांव के युवाओं के लिए अविस्मरणीय याद

खेमराज और मनीष के लिए यह अनुभव जिंदगी भर की याद बन गया। विराट कोहली जैसे क्रिकेट स्टार का फोन आना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। युवकों ने कहा कि वे चाहते तो सिम अपने पास रख सकते थे, लेकिन उन्होंने सही काम किया और इसे पुलिस को लौटा दिया।

ये भी पढ़ें:  Rakshabandhan Special Train: बहनों को रेलवे की बड़ी सौगात, दुर्ग से रायगढ़ के बीच इस दिन चलेगी मेमू ट्रेन सेवा

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indian cricket news Chhattisgarh Viral News Jio SIM card issue Virat Kohli phone call AB de Villiers call Rajat Patidar number leak Jio negligence case Madhya Pradesh Cyber Cell Gariband news Deobhog viral news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें