/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Ranji-Team-Announced-2.webp)
MP Ranji Team Announced
हाइलाइट्स
रजत पाटी को एमपी रणजी टीम की कमान
रजत की कप्तानी में RCB बनी चैंपियन
एमपी Vs पंजाब रणजी मैच 15 अक्टूबर से
MP Ranji Team Announced: आईपीएल चैंपियन आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को मध्यप्रदेश रणजी टीम की कमान सौंपी गई है। एमपी टीम का शनिवार, 4 अक्टूबर को ऐलान किया गया।
यहां बता दें, रजत पाटीदार की कप्तानी में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल खिताब जीता है। अब पाटीदार एमपी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। मध्यप्रदेश ग्रुप बी में वह अपना पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ खेलेगा। यह मैच 15 अक्टूबर से इदौर के एमरल्ड हाइट्स स्कूल ग्राउंड खेला जाएगा।
रजत की कप्तानी में एमपी टीम T-20 में रनरअप बनी
रजत पाटीदार ने आईपीएल में अपनी नेतृत्व क्षमता से सबको प्रभावित किया था। उनकी कप्तानी में विराट कोहली सहित भारत और दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी खेले थे। उनकी आईपीएल टीम पहली बार चैंपियन बनी थी। पिछले रणजी सेशन में ही रजत ने मप्र की टी-20 टीम की भी कमान संभाली थी। उनके नेतृत्व में एमपी टीम रनरअप रही थी।
रजत ईरानी ट्रॉफी में शेष भारत के कप्तान
रजत इस समय ईरानी ट्रॉफी में शेष भारत की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, मध्य प्रदेश की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के बीच युवा ऑफ स्पिनर अधीर प्रताप सिंह को मौका मिला है। दिल्ली के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को टीम में नहीं लिया गया है। उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान को शामिल किया गया है। चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज आवेश खान भी टीम में नहीं हैं।
एमपी को रणजी चैंपियन बनाने में रजत की सेंचुरी अहम रही
रणजी ट्रॉफी 2022 का फाइनल रजत पाटीदार के करियर का एक यादगार पल बन गया। फाइनल में मुंबई जैसी मजबूत टीम को मध्यप्रदेश की टीम ने हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस जीत में रजत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रजत ने 219 गेंदों में 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी।
रजत के बारे में जानें
रजत पाटीदार इंदौर के निवासी हैं। उनके परिवार में पिता मनोहर पाटीदार, मां मंजू पाटीदार, भाई महेंद्र पाटीदार और बहन सुनीता पाटीदार हैं। रजत ने न्यू दिगंबर जैन पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। उनकी जर्सी का नंबर 87 है। मध्यप्रदेश के कोच चंद्रकांत पंडित के समय रजत पाटीदार मप्र टीम के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे। रजत ने कई कठिन परिस्थितियों में टीम को संभाला और अहम पारियां खेलीं।
एमपी को रणजी चैंपियन बनाने में रजत की सेंचुरी अहम रही।
[caption id="attachment_908143" align="alignnone" width="902"]
रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर।[/caption]
वेंकटेश अय्यर भी टीम में
बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर भी टीम में शामिल हैं। उनके अलावा एक अन्य बाएं हाथ के बल्लेबाज हरप्रीत सिंह भाटिया को भी चयनकर्ताओं में मौका दिया है। पिछले सत्र में टीम में रहे तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को जगह नहीं मिली है, जबकि स्थानीय युवा अरशद खान को मौका दिया गया है। अरशद ने आईपीएल में प्रभावित किया था। टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण अरशद, कुलदीप सेन और अनुभव अग्रवाल के कंधों पर होगा। कुमार कार्तिकेय सिंह और सारांश जैन स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। सारांश के विकल्प के रूप में अधीरप्रताप सिंह को शामिल किया गया है।
15 अक्टूबर से मुकाबला
एमपी रणजी टीम अपने अभियान की शुरुआत पंजाब के खिलाफ मुकाबले से करेगी। यह मुकाबला इंदौर में ही 15 अक्टूबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच में से दो मैचों में पंजाब ने सीधी जीत हासिल की है जबकि एक मैच मध्य प्रदेश ने जीता है। दोनों के बीच पिछली भिड़ंत पिछले वर्ष अक्टूबर में ही चंडीगढ़ में हुई थी। मैच ड्रा रहा था, लेकिन पंजाब ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर अंक हासिल किए थे। पिछले सत्र में मप्र रणजी टीम की कमान इंदौर के शुभम शर्मा ने संभाली थी, जो इस सत्र में सत्र में बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल हैं।
मध्यप्रदेश रणजी टीम
रजत पाटीदार (कप्तान), यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, हिमांशु मंत्री, हरप्रीत सिंह, वेंकटेश अय्यर, सागर सोलंकी, कुमार कार्तिकेय सिंह, सारांश जैन, अधीर प्रताप सिंह, आर्यन पांडे, अरशद खान, अनुभव अग्रवाल, कुलदीप सेन।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम ने अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से हराया
India Squad for Australia Tour: रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छिनी, शुभमन गिल नए कप्तान, देखें खिलाड़ियों की लिस्ट
India Squad for Australia Tour: भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित तीन मैचों की वनडे (ODI) सीरीज में भारत की कप्तानी अब रोहित शर्मा के हाथ से छीनकर शुभमन गिल को दी गई है। शुभमन गिल पहले से ही भारत की टेस्ट टीम के कप्तान हैं। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में शामिल हैं, लेकिन इस बार कप्तानी का जिम्मा गिल को सौंपा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/India-Squad-for-Australia-Tour.webp)
चैनल से जुड़ें