मुंबई। मुंबई के अंधेरी इलाके में सड़क पर पैदल चल रहा जो व्यक्ति कथित तौर पर अभिनेता रजत बेदी Rajat Bedi की कार से टक्कर लगने से घायल हुआ था, उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात को उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि इसके बाद डी एन नगर थाने की पुलिस ने अभिनेता के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी में Rajat Bedi भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए (लापरवाही के कारण मौत की वजह बनना) को जोड़ दिया है। बेदी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
अधिकारी ने कहा, “दुर्घटना में घायल व्यक्ति राजेश बौध एक मजदूर था और कूपर अस्पताल में उसे मृत घोषित Rajat Bedi कर दिया गया जहां पिछले दो दिन से उसका इलाज चल रहा था।” पुलिस के अनुसार, घटना अंधेरी में सोमवार शाम को एक मंदिर के पास हुई थी जब अभिनेता अपने घर जा रहे थे।
पैदल जा रहा राहगीर नशे की हालत में था और वह अचानक सड़क के बीच में आ गया और बेदी Rajat Bedi की कार ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया था कि अभिनेता ने घायल व्यक्ति को पास के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया और डी एन नगर पुलिस थाने जाकर घटना की जानकारी दी।