/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/5yjukhj.jpg)
RCB VS RR: आईपीएल 2023 में रविवार, 14 मई को डबल हेडर के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान को बुरी तरह 112 रन से हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने कप्तान डु प्लेसिस (55) और मैक्सेवेल (54) की बदौलत बोर्ड पर 171 रन टांग दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर 59 रन ऑलआउट हो गई।
कप्तान डुप्लेसिस और मेक्सवेल ने खेली शानदार पारी
[caption id="attachment_218510" align="alignnone" width="1341"]
साझेदारी के दौरान मैक्सवेल और डिप्लेसिस[/caption]
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी के लिए एक बार फिर कप्तान डुप्लेसिस और मेक्सवेल ने अच्छी पारी खेली। दोनो ने 69 रन की साझेदारी की। इस दौरान कप्तान डुप्लेसिस के बल्ले से 44 गेंदों में 55 रन निकले, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं ग्लेन मैक्सेवल ने महज 33 गेंदों में 55 रन बना डाले, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। विराट कोहली 18 रन ही बना सकी।
वहीं आखिर में अनुज रावत ने 29 रन की तेजतर्रार पारी खेली। महज 11 गेंदों में अपनी पारी में रावत ने 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। जिसकी बदौलत आरसीबी ने 5 विकेट खोकर बोर्ड पर 171 रन टांग दिए। राजस्थान के लिए जम्पा और आसिफ ने 2-2 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें... Unique Bike: इस शख्स ने बना डाली बीयर से चलने वाली बाइक, प्रति घंटे 240 किमी की रफ्तार का किया दावा
आरआर 59 रन पर ऑलआउट
171 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को बेंगलुरू के गेंदबाजों ने जमने का मौका ही नहीं दिया। राजस्थान के खिलाड़ी मैदान पर आ रहे थे और फिर लौट जा रहे थे। बेंगलुरू की खतरनाक गेंदबाजी के सामने आरआर 59 रन पर ऑलआउट हो गई। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा शिमरोन हेटमायर ने 19 गेंदों में 35 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 4 छक्का निकला।
[caption id="attachment_218511" align="alignnone" width="1333"]
विकेट लेने के बाद वेन पार्नेल[/caption]
आरसीबी के लिए पोर्नेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। जबकि ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। टॉप क्लास गेंदबाजी की बदौलत आरसीबी ने यह मुकाबला 112 रन से अपने नाम कर लिया और अंक तालिका में 5वां स्थान हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरू ने प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अगर बाकी बचे 2 मैचों में आरसीबी ने अच्छे मार्जिन से जीत हासिल कर ली, तो टॉप-4 में इस टीम को जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़ें... MP Board 5th 8th Result 2023: सोमवार को घोषित होगा रिजल्ट!; इस Link पर क्लिक कर देखें परिणाम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें