Advertisment

KKR VS RR: जयसवाल के तूफान में उड़े कोलकाता के गेंदबाज, 41 गेंद रहते राजस्थान ने मारी बाजी

आईपीएल 2023 में गुरूवार, 11 मई की शाम कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ। सीजन के...

author-image
Bansal News
KKR VS RR: जयसवाल के तूफान में उड़े कोलकाता के गेंदबाज, 41 गेंद रहते राजस्थान ने मारी बाजी

KKR VS RR: आईपीएल 2023 में गुरूवार, 11 मई की शाम कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ। सीजन के 56वें मैच में राजस्थान ने 41 गेंद रहते 9 विकट से बाजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने वेंकटेश अय्यर (57) और कप्तान राणा (22) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स ने जयसवाल (98) और कप्तान संजू सैमसन (48) की पारियों की बदौलत 41 गेंद रहते मुकाबला जीत लिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें... IPL 2023: चेन्नई का साथ छोड़ेंगे जडेजा? इस ट्वीट ने मचाई खलबली

मैच का लेखा-जोखा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरूआत बेहद खराब रही। दोनों ओपनर जेसन रॉय (10) और गुरबाज (18) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, इसके बाद कप्तान राणा और वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभाला। जहां राणा 17 गेदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, दूसरी ओर वेंकटेश ने अपनी दमदार पारी जारी रखी।

[caption id="attachment_217742" align="alignnone" width="1315"]Venkatesh Iyer पारी के दौरान शॉट खेलते वेकटेश अय्यर[/caption]

Advertisment

उन्होंने 42 गेंदों में 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं, आखिर में रसल 10 और रिंकू सिंह 18 की बदौलत कोलकाता ने बोर्ड पर 149 रन बना दिए। राजस्थान के लिए चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा बोल्ट ने भी 2 शिकार किए।

150 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए जयसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने मैच जीताऊ पारी खेली। बटलर (0) के रन आउट हो जाने के बाद दोनों ने मिलकर 131 रन की बड़ी शतकीय साझेदारी कर डाली। यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी ठोक डाली। जयसवाल ने महज 13 गेंदों में पचासा ठोक दिया। अपनी 47 गेंदों में नाबाद पारी में जयसवाल ने शानदार 98 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

Advertisment

[caption id="attachment_217743" align="alignnone" width="1247"]sanju samson पारी के दौरान शॉट खेलते संजू सैमसन[/caption]

जबकि दूसरे छोर पर खड़े कप्तान संजू सैमसन ने भी 29 गेंदों में 48 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे। दोनों की पारियों की बदौलत राजस्थान ने यह मुकाबला 13.1 ओवर में ही 9 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें...  Rajasthan: कोटा में 15 साल के छात्र ने किया सुसाइड, NEET की तैयारी करने एक महीने पहले ही आया था कोटा

Advertisment
SANJU SAMSON Yashasvi Jaiswal IPL 2023 KKR VS RR
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें