Advertisment

Rajasthan Winter Season Start: राजस्थान की शामें हुई गुलाबी, यहां तापमान पंहुचा 10.6 डिग्री पर

author-image
Bansal News
Rajasthan Winter Season Start: राजस्थान की शामें हुई गुलाबी, यहां तापमान पंहुचा 10.6 डिग्री पर

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हाल ही में हुई बारिश के बाद राज्य में सर्दी रंग दिखाने लगी है जहां बीते शुक्रवार की रात चुरू में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान अनेक जगह न्यनूतम तापमान 15 डिग्री से नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान चुरू में 10.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ व नागौर में 11.9 डिग्री, अलवर में 12.2 डिग्री, करौली में 12.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 13.0 डिग्री व पिलानी में 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । राजधानी जयपुर में इस दौरान न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment

इस दौरान अनेक जगह तापमान में तुलनात्मक रूप से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार को जयपुर, भरतपुर संभाग में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से 14 नवंबर को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व चूरू जिलों में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

rajasthan Rajasthan Weather rajasthan news Rajasthan Latest News Rajasthan News in Hindi #winter season rajasthan tourism rajasthan ki news #rajasthan #winter #severecold cold in rajasthan places to visit in rajasthan rajasthan in winter rajasthan tour rajasthan travel guide rajasthan trip rajasthan winter places rajasthan winter season news Rajasthan Winter Season Start winter in rajasthan winter rajasthan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें