/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pbks-vs-rr.jpg)
PBKS VS RR: आईपीएल 2023 में शुक्रवार 19 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। सीजन के 66वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से बाजी मार ली और प्ल के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
मैच का लेखा-जोखा
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सैम कुरेन की नाबाद 49 रन की पारी के अलावा पांचवें विकेट के लिए जितेश शर्मा (44) के साथ 44 गेंद में 64 और छठे विकेट के लिए शाहरुख खान (नाबाद 41) के साथ 37 गेंद में 73 रन की अटूट साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। राजस्थान के लिए नवदीप सैनी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 40 रन देकर तीन विकेट लिये। ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा को एक-एक सफलता मिली।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/FwgHqQnakAAo2Ry-559x559.jpg)
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के देवदत्त पडिक्कल(51), यशस्वी जायसवाल(50) और शिमरॉन हेटमायर(46) की पारी से राजस्थान ने अंतिम ओवर में मैच अपने नाम किया। देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 50 और शिमरॉन हेटमायर ने 46 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 12 गेंद पर 20 और ध्रुव जुरेल ने चार गेंद पर नाबाद 10 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन दो रन ही बना सके। वहीं, जोस बटलर का खराब फॉर्म जारी रहा और वह खाता नहीं खोल पाए।
[caption id="attachment_219855" align="alignnone" width="839"]
यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी[/caption]
इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 अंकों के साथ IPL प्वाइंट्स टेबल के पांचवे स्थान पर आ गई है। वहीं, दूसरी ओर पंजाब किंग्स के हाथ निराशा लगी और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
ये भी पढ़ें:
Siddaramaiah Oath Ceremony: मुख्यमंत्री सोरेन सिद्धरमैया के शपथग्रहण में होगे शामिल, जाने पूरी खबर
Noida Car Fire Incident: चलती कार में अचानक लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें