जयपुर, 13 जनवरी (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि जिले के रूपबास थाना क्षेत्र के चकसामरी गांव में कुछ लोगों ने मंगलवार को कथित तौर पर अवैध शराब पी थी। जिसके बाद बुधवार सुबह तक इन लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत पर अस्पताल पहुंचाया गया। बुधवार को उपचार के दौरान पीतम सिंह (45), मांगीलाल (35), कम्पोटर (32) की मौत हो गई जबकि रामजीत, संतोष, लल्लू, राजेश, रविप्रकाश, मांगीलाल का उपचार जारी है।
उन्होंने बताया कि दो गंभीर व्यक्तियों को जयपुर रैफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 16-54, 54 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी मानसी
मानसी