Advertisment

राजस्थान में थप्पड़ कांड से बवाल: SDM को चांटा मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी हिरासत से फरार, जानें पूरा मामला

Rajasthan Deoli-Uniara Independent Candidate Naresh Meena SDM Amit Chaudhary Slap Controversy during Rajasthan UPChunavराजस्थान में एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद गिरफ्तार किया गया था अब नरेश मीना पुलिस हिरासत से भाग गया है।

author-image
Ashi sharma
राजस्थान में थप्पड़ कांड से बवाल: SDM को चांटा मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी हिरासत से फरार, जानें पूरा मामला

Rajasthan UPChunav: राजस्थान में एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद अब नरेश मीना पुलिस हिरासत से भाग गया है।

Advertisment

नरेश मीना टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी (Rajasthan UPChunav) के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। नरेश की गिरफ्तारी पर उनके समर्थकों ने दंगा और पथराव किया इसके साथ ही उनके सर्मथकों ने पुलिस की दो गाड़ियां भी जला दीं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1856949693059883370

क्या है मामला?

राज्य की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को (Rajasthan UPChunav) मतदान हुआ। इसी बीच देवली उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद हंगामा हो गया और फिर गिरफ्तारी के बाद समर्थक और भड़क गए। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।

क्यों पड़ा एसडीएम को थप्पड़?

टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया। नरेश मीणा लगातार चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- BHOPAL AQI Air: भोपाल में AQI 300 पार पहुंचा, ग्यारस पर दिवाली से ज्यादा Pollution

नरेश मीणा का आरोप था कि उनका चुनाव चिन्ह ईवीएम मशीन पर ठीक से नजर नहीं आ रहा है और वह फीका लग रहा है। इस मुद्दे पर प्रत्याशी और SDM के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया और एसडीएम को थप्पड़ मार दिया।

गद्दे और खाने को लेकर बढ़ा विवाद

बताया जा रहा है कि धरने पर बैठे नरेश मीना (Rajasthan UPChunav) के समर्थकों के लिए खाने-पीने का सामान और गद्दों से लदी पिकअप को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो नरेश मीना भड़क गए. इसी दौरान उनकी एसपी सांगवान से नोकझोंक हो गई।

Advertisment

ऐसे में जब पुलिसकर्मियों ने नरेश मीणा को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उनके समर्थकों ने हंगामा कर दिया। समर्थकों के बीच नरेश मीणा तो मौके से भाग निकले, लेकिन पथराव और आगजनी से हालात बिगड़ गए।

पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग

पुलिस ने लाठीचार्ज (Rajasthan UPChunav) शुरू कर दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस बीच, नरेश मीणा के समर्थकों ने गांव में रखे सूखे चारे के ढेर में आग लगा दी और दो पुलिस वाहनों, एक अन्य वाहन और लगभग 10 बाइक में भी आग लगा दी। इस बीच पुलिस को घेर कर किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

प्रत्याशी की मांग

धरने पर बैठे नरेश मीना की मांग है कि कलेक्टर मौके पर आकर उनकी मांगों को सुनें और कोई आश्वासन दें।

Advertisment

राजस्थान की इन सीटों पर थे उपचुनाव

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू,  खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए 13 नवंबर को (Rajasthan UPChunav) मतदान हुआ था। जिसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

राज्य में जिन सात सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें से चार पर कांग्रेस और एक-एक पर बीजेपी, बीएपी और आरएलपी का कब्जा था। दो सीटों पर मौजूदा विधायकों - कांग्रेस के जुबैर खान (रामगढ़) और भाजपा के अमृतलाल मीना (सलूंबर) के निधन के कारण उपचुनाव हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- वाराणसी अस्पताल में नर्स-डॉक्टरों ने काटी रात मैंने खेतों में पर किया डांस, वीडियो वायरल

by-election Naresh Meena SDM Slap Case Independent Naresh Meena SDM BJP agent Rajasthan By Election 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें