Advertisment

RR vs LSG: टॉप स्थान बरकरार रखने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ संग है मुकाबला

RR vs LSG: टॉप स्थान बरकरार रखने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ संग है मुकाबला RR vs LSG: Rajasthan Royals will fight to retain top position, compete with Lucknow

author-image
Bansal News
RR vs LSG: टॉप स्थान बरकरार रखने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ संग है मुकाबला

RR vs LSG: आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला आज 19 अप्रैल की शाम राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में राजस्थान की टीम टॉप स्थान बरकरार रखने उतरेगी। वहीं दूसरी ओर नंबर-2 स्थान पर काबिज लखनऊ की टीम अंत तालिका में टॉप मारने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Advertisment

जानें पिच रिपोर्ट

[caption id="attachment_210678" align="alignnone" width="960"]sawai man singh stadium सवाई मानसिंह स्टेडियम[/caption]

बता दें कि मुकाबला शाम 7.30 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। जयपुर का यह स्टेडियम 2023 में आईपीएल की पहली बार मेजबानी करने जा रहा है। पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। चाहे तेज गेंदबाज हो या स्पिनर्स यहां सभी को पिच से फायदा मिलता है।

यह भी पढ़ें- Naxalite Attack: क्या झूठी है विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सली हमले की कहानी?

Advertisment

टॉस रहेगा अहम

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में टॉस अहम भूमिका निभाने वाला है। इस मैदान पर कुल खेले गए 47 आईपीएल मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 15 बार ही जीत हासिल हुई है। यही वजह है कि दोनों टीमों के कप्तान टॉप जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला ले सकते है।

टॉप फॉर्म में राजस्थान

[caption id="attachment_210679" align="alignnone" width="1067"]shimron hetmyer शिमरोन हेटमायर[/caption]

बता दें कि राजस्थान ने आईपीएल 2023 सीजन में अब तक खेले कुल 5 मुकाबलों में 4 में जीत मिली है। पिछले मैच की बात करें तो राजस्थान ने गुजरात के होम ग्राउंड पर जाकर टाइटंस को मात दे दी थी। उस मैच में कप्तान संजू सैमसन ने फॉर्म में वापसी की थी। जबकि आखिर में शिमरोन हेटमायर ने तोबड़तोड़ पारी खेल, मुकाबला राजस्थान के नाम करा दिया था।

Advertisment

जीत की पटरी पर लौटने उतरेगी लखनऊ एंड कंपनी

[caption id="attachment_210680" align="alignnone" width="693"]kl rahul केएल राहुल[/caption]

भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंत तालिक में दूसरे नंबर पर काबिज है, लेकिन उसे पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। आईपीएल 2023 में अब तक कुल खेले 5 मुकाबलों में लखनऊ ने 3 में जीत दर्ज की है। लखनऊ के लिए राहत की बात यह है कि कप्तान केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी कर ली है।

MI VS SRH: हैदराबाद में मुंबई का डंका, इंडियंस ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत

Advertisment
IPL 2023 RR vs LSG Sawai man singh stadium
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें