Advertisment

Rajasthan Road on Nitin Gadkari: अमेरिका की तरह चमकेगी राजस्थान की सड़कें, जानिए मंत्री गडकरी का बयान

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि अगले साल के आखिर तक राजस्‍थान की सड़कें अमेरिका जैसी बना दी जाएंगी जिससे यह प्रदेश सुखी, समृद्ध एवं संपन्न बनेगा।

author-image
Bansal News
Rajasthan Road on Nitin Gadkari: अमेरिका की तरह चमकेगी राजस्थान की सड़कें, जानिए मंत्री गडकरी का बयान

जयपुर। Rajasthan Road on Nitin Gadkari   केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि अगले साल के आखिर तक राजस्‍थान की सड़कें अमेरिका जैसी बना दी जाएंगी जिससे यह प्रदेश सुखी, समृद्ध एवं संपन्न बनेगा। वह हनुमानगढ़ जिले के पक्‍का सारणा गांव में एक उद्घाटन एवं शिलान्‍यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

Advertisment

गांव को सुखी समृद्ध बनाना सबका मकसद

गडकरी ने कहा, ‘‘गांव को सुखी समृद्ध बनाना ही हम सबका मकसद है।’’ मंत्री ने कहा क‍ि वह अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की बात अक्सर दोहराते हैं जिन्‍होंने कहा था, ‘‘अमेर‍िका धनवान है इसके कारण अमेरिका के रास्‍ते (सड़कें) अच्‍छे नहीं हुए, बल्कि अमेरिका के रास्ते अच्‍छे हैं इस कारण अमेरिका धनवान है।’’ गडकरी ने कहा, ‘‘हम राजस्‍थान के रास्ते (सड़कें) 2024 समाप्त होने से पहले अमेरिका की तरह बनाकर देंगे, यह वचन मैं आपको देता हूं।’’उन्‍होंने कहा, ‘‘फ‍िर (इन) रास्‍तों के कारण राजस्‍थान भी एक सुखी, समृद्ध एवं संपन्‍न प्रदेश बनेगा।’

जानिए मंत्री ने क्या कही बात

’मंत्री ने कहा, ‘‘गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी चाहिए। किसान के खेत को पानी मिलना चाहिए, युवाओं के हाथों को रोजगार मिलना चाहिए, देश का आयात बंद होना चाहिए, देश का निर्यात बढ़ना चाहिए और देश का क‍िसान अन्‍नदाता, ऊर्जादाता और बिटुमिन दाता बनकर लखपति करोड़पत‍ि बन जाए। गांव समृद्ध व संपन्‍न बने .... यही काम हम करने की कोशिश कर रहे हैं।’’गडकरी ने 2050 करोड़ रुपये की कुल लागत की छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत सात रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद निहाल चंद, राहुल कस्‍वां एवं नरेंद्र कुमार भी मौजूद थे।

big breaking news nitin gadkari Rajasthan Road
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें