Advertisment

Rajasthan Rain Alert : 24 घंटे के दौरान गरज के साथ हुई बारिश ! सबसे अधिक फतेहगढ़ में 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज

राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।

author-image
Bansal News
Rajasthan Rain Alert : 24 घंटे के दौरान गरज के साथ हुई बारिश ! सबसे अधिक फतेहगढ़ में 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज

जयपुर।  Rajasthan Rain Alert राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जैसलमेर के फतेहगढ़ में सबसे अधिक 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Advertisment

इतनी बारिश हुई दर्ज 

वहीं, डूंगरपुर में नौ मिलीमीटर, अजमेर के सरवाड और बाड़मेर के सिंदरी में सात-सात मिलीमीटर, अजमेर के अरांई में पांच मिलीमीटर और कई अन्य स्थानों पर तीन मिलीमीटर से एक मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।

ओलावृष्टि की संभावना 

उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अचानक तेज हवाएं चलने, आकाशीय बिजली का प्रकोप होने की आशंका है जबकि एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के नागौर, चूरू जिलों में भी आज हल्की बारिश होने की सम्भावना हैं। शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा। उन्होंने बताया कि नौ मार्च से इस पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य के अधिकांश भागों से समाप्त होगा और अगले चार दिन मौसम शुष्क रहने व अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। शर्मा ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 13-14 मार्च से राज्य में सक्रिय होने से पुनः गरज-चमक की गतिविधियां होने की संभावना है।

Heavy rains rajasthan heavy rain alert Rajasthan Weather rajasthan news flood in rajasthan heavy rain in rajasthan heavy rains in rajasthan monsoon in rajasthan rain in rajasthan rajasthan flood rajasthan rain Rajasthan Rain Today rajasthan rains rajasthan heavy rain heavy rain rajasthan heavy rainfall in rajasthan heavy rains lash rajasthan rajasthan heavy rainfall news 18 rajasthan orange alert at rajasthan red alert in rajasthan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें