Advertisment

Rajasthan Nikay Chunav: सुबह 10 बजे तक 18.60 प्रतिशत मतदान

Rajasthan Nikay Chunav: सुबह 10 बजे तक 18.60 प्रतिशत मतदान

author-image
Bansal News
Rajasthan Nikay Chunav: सुबह 10 बजे तक 18.60 प्रतिशत मतदान

जयपुर, 28 जनवरी (भाषा) राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों (Rajasthan Nikay Chunav) के लिये बृहस्पतिवार को मतदान हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।

Advertisment

राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के प्रवक्ता के अनुसार 20 जिलों के 90 निकायों के लिये सुबह 10 बजे तक 18.60 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि अजमेर (Ajmer), बांसवाड़ा, बीकानेर (Bikaner), भीलवाड़ा (BheelWada), बूंदी, प्रतापगढ़ (Pratapgarh), चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh), चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिलों के 90 निकायों में 30 लाख से ज्यादा मतदाता हैं।

उन्होंने बताया कि 90 निकायों के 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। इन निकायों में कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य हैं।

Advertisment

उन्होंने बताया कि मतदान (Election), मतगणना एवं अन्य कार्यों के लिए समस्त चरणों में करीब 30 हजार कर्मियों को तैनात किया गया है।

Bansal News Bansal News MP CG Bansal News Live Tv rajasthan rajasthan news Rajasthan Local Body Elections Rajasthan Nikay Chunav Rajasthan Samachar State Election Commission
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें