Rajasthan Night Tourism: विश्व पर्यटन दिवस जहां पर 27 सितंबर को दुनियाभर में मनाया गया है वहीं पर कई राज्यों में इस मौके पर सौगाते दी है सांस्कृतिक राज्य राजस्थान भी इस दौड़ में आगे है जहां पर अब नाईट में भी पर्यटन का मजा देश-विदेशों से आए पर्यटक उठा पाएंगे।
पर्यटन मंत्री गायत्री राठौड़ ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, विश्व पर्यटन दिवस पर मंगलवार रात जयपुर के मसाला चौक पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में नाईट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अब पर्यटन विभाग नई पहल कर रहा है. प्रदेश के प्रमुख स्थलों पर नाईट टूरिज्म और हैरिटेज संस्कृति, लोक कला और लोक कलाकारों को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा देशी-विदेशी पर्यटक हमारी समर्थ संस्कृति और लोक कला से रूबरू हों। जैसा कि, आप सभी जानते है राजस्थान संस्कृति का केंद्र है वहीं पर यहां पर त्योहार, मेलों और उत्सवों में प्रदेश की बहुआयामी लोक संस्कृति, हस्तशिल्प, लोक संगीत और नृत्यों की विविधताएं सैलानियों के लिए हमेशा ही आकर्षण रहे है।
पर्यटकों के लिए एंट्री रही फ्री
आपको बताते चलें कि, विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी स्मारकों और संग्रहालयों पर पर्यटकों के लिए एंट्री फ्री रखी गई तो वहीं पर इन स्थलों पर पहुंचे पर्यटकों का राजस्थानी परंपरानुसार तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। स्मारकों पर लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य व अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।