Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में बीती रात एक निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि नौ अन्य मजदूर घायल हो गये। थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया बीती रात बारिश के चलते एक निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिर गया। लेंटर के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि नौ अन्य मजदूर घायल हो गये।
यह भी पढ़ें: MP Breaking News – बड़ी खबर: राजधानी भोपाल के इन दो बड़े पब्लिक प्लेस को उड़ाने की साजिश में थे HUT के आतंकी
अस्पताल का लेंटर गिरा
उन्होंने बताया कि पहाडी मार्ग पर मदरसा के पास निर्माणाधीन अस्पताल का कार्य चल रहा था। अचानक तेज आंधी और बारिश के कारण लेंटर के नीचे लगी बल्लियां जमीन में धंस गई और लेंटर गिर गया। उन्होंने बताया कि लेंटर के नीचे दबे सभी मजदूरों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हादसे में वीर सिंह जाटव (20) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
थाना अध्यक्ष ने बताया
शर्मा ने कहा कि चार अन्य मजदूरों अजरू, कामिस, रीतू और धर्म सिंह को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें अलवर रेफर किया गया है। शर्मा ने बताया कि पांच मजदूरों इरफान, जमशेद, रमन, भाग सिंह, और कन्हैया को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: BJP कार्यसमिति की बैठक कल, PM Modi के इस कार्यक्रम को लेकर होगी प्लानिंग
ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 288, 304 (ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:
18 May Ka Panchang: ये है आज के शुभ काम के लिए सही समय, पढ़ें आज का पंचांग
MP News: अगर यहां से चुनाव लड़ेंगे तो जीत पक्की, स्वामी अखिलेश्वरानंद की सीएम शिवराज को सलाह
PBKS VS DC: धर्मशाला में चमके दिल्ली के शेर, हाई स्कोरिंग मुकाबले में हारी पंजाब किं