Jhunjhunu Kolihan Mine Accident: राजस्थान के नीमकाथाना (Rajasthan News) जिले में स्थिति खेतड़ी के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खादन में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
सभी लोग मंगलवार रात से खदान में फंसे हुए थे। फंसे हुए लोगों को खाने के पैकेट और दवाइयां अंदर ही भेजी जा रही थी। वहीं, सभी को सुरक्षित बाहर निकालने (Rajasthan News) के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।
#WATCH | Rajasthan: Neem Ka Thana's Kolihan mine lift collapse: Neem Ka Thana Collector, Sharad Mehra says "15 people have been taken out. The medical team is checking their status. Doctors have referred them to Jaipur…" pic.twitter.com/SGRmHwQrOY
— ANI (@ANI) May 15, 2024
आपको बता दें कि देर रात ये सभी अधिकारी खदान में फंस गए थे, जिसके बाद जयपुर से एसडीएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीएफ ने देर रात 1 बजे ऑपरेशन शुरू किया था।
बता दें कि ये सभी अधिकारी (Rajasthan News) दे रात खदान में निरीक्षण करने उतरे थे, लेकिन अचानक लिफ्ट की रस्सी टूट गई और सभी अधिकारी 1800 फीट की गहराई में फंस गए थे। डॉक्टर्स ने बता कि हादसे में कुछ अधिकारियों को चोटें आई हैं। जिसके बाद उन्हें बेहतर जयपुर रेफर किया गया है।
रस्सी टूटने से फंसे अधिकारी
मीडिया रिपोर्ट (Rajasthan News) के मुताबिक यहां पर 13 मई से निरीक्षण का कार्य चल रहा था। जिसके बाद 14 मई की शाम को चीफ विजिलेंस समेत कई अधिकारी नीरीक्षण करने के लिए खदान में उतरे थे।
#WATCH | Rajasthan | Jhunjhunu's Kolihan mine lift collapse: Nursing Staff of Jhunjhunu Government Hospital, Shishram says "Some people have suffered fractures in hands and some in legs. Everyone is safe. Three people are seriously injured, the rest are safe. The rescue operation… pic.twitter.com/GugXMoxvac
— ANI (@ANI) May 15, 2024
मगर रस्सी टूटने से सभी अधिकारी वहीं फंस गए थे। इसके बाद माइंस में फंसे लोगों के लिए दवाइयां और फूड पैकेट भेजे गए। जबकि एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीम को भी तैनात किया गया था।
खेतड़ी विधायक मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर (Rajasthan News) भी मौके पर पहुंचे। एएनआई से बात करते हुए विधायक ने बताया कि वे हरियाणा में लोकसभा के चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे, लेकिन जैसे ही उन्हें खदान दुर्घटना की जानकारी मिली तो वह सीधा मौके पर आ गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी (Rajasthan News) है जल्द ही फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। एसपी प्रवीण नायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देर रात 12 बजे भेजा गया तीसरा रेस्क्यू दल अधिकारियों तक पहुंच गया है। सभी लोगों को जल्द ही खदान से बाहर निकाल लिया जाएगा।
#WATCH | Jhunjhunu, Rajasthan: Rescue operations underway where 14 people are feared trapped after a lift fell in Kolihan mine.
(Latest visuals from the spot) https://t.co/v8OhqnoGYL pic.twitter.com/GvzidPkTBE
— ANI (@ANI) May 15, 2024
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक (Rajasthan News) अंदर अधिकारियों में चीफ विजिलेंस अधिकारी उपेंद्र पांडे, खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा, विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करणसिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम और भागीरथ फंसे हैं।
#WATCH | Jhunjhunu, Rajasthan: 14 people are feared trapped after a lift fell in Kolihan mine.
BJP MLA Dharmpal Gurjar says, "I had gone to Haryana for election campaign but when I got this information, I immediately came here. I called everyone and took stock of the entire… pic.twitter.com/EeeEPXw7Yl
— ANI (@ANI) May 14, 2024
ये भी पढ़ें- Facebook-Instagram Down: भारत समेत दुनिया के कई शहरों में फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन! Meta कही ये बात
ये भी पढ़ें- Road Accident News: आंध्र प्रदेश में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 6 लोग जिंदा जले, 32 घायल