Advertisment

Rajasthan news : चूरू पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल जानें पूरा मामला...

Rajasthan news : चूरू पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल जानें पूरा मामला... Rajasthan news : Churu police set an example of humanity, know the whole matter...

author-image
Bansal News
Rajasthan news : चूरू पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल जानें पूरा मामला...

जयपुर। राजस्थान के चुरू जिले में पुलिस की टीम ने सोमवार देर रात एक गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया। महिला को जिस स्कूटी से अस्पताल ले जाया जा रहा था वह रास्ते में खराब हो गई थी। पुलिस के अनुसार देर रात 2.30 बजे एक गर्भवती महिला, अन्य महिला व पुरुष के साथ स्कूटी से अस्पताल जा रही थी, इसी दौरान रेलवे फाटक पर स्कूटी बंद हो गई तभी वहां से गुजर रहे पुलिस के रात्रिकालीन गश्त दल ने अपनी जीप से महिला को अस्पताल पहुंचाया।

Advertisment

जच्चा व दोनों बच्चे स्वस्थ हैं

सदर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल मनीराम ने कहा,‘‘ महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी हमने तुरंत उनको जीप में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उन्हें स्ट्रेचर से ले जाया जा रहा था तभी उन्होंने एक शिशु को जन्म दिया, इसके बाद वे एक और शिशु की मां बनीं।’’ पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत ने पुलिस टीम के इस काम को मानवता का उदाहरण बताते हुए उनकी सराहना की है। उन्होंने कहा कि टीम ने बिना कोई देरी किए गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया। जच्चा व दोनों बच्चे स्वस्थ हैं।

rajasthan news Latest Rajasthan News in Hindi Rajasthan News in Hindi rajasthan police news today jaipur rajasthan news Rajasthan bansal news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें