Image Source: Twitter@ANI
Rajasthan Kota Newborns Death: मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में लापरवाही के कारण नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। यहां कोटा के जेके लोन अस्पताल (JK Lone Hospital Kota) में 24 घंटे में नौ नवजात बच्चों की जान चली गई। हालांकि शिशुओं की मौत के बाद जिला कलेक्टर ने एक जांच समिति गठित की है।
9 newborns have lost their lives, out of which 3 were brought dead. I've issued directions that under no circumstances should we lose the life of any newborn due to the negligence of doctors. CM & govt is taking this issue very seriously: Rajasthan Health Minister Raghu Sharma https://t.co/rEdEgB15Uz pic.twitter.com/DvFm9JT6kS
— ANI (@ANI) December 10, 2020
वहीं नवजात बच्चों की मौत मामले में जेके लोन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एससी दुलारा (Medical Superintendent SC Dulara) ने बताया, 9 नवजात शिशुओं में से तीन बच्चे यहां मृत अवस्था में लाए गए थे। तीन शिशु जन्म से ही बीमार थे और 2 को यहां रेफर किया गया था।
इस मसले पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Rajasthan Health Minister Raghu Sharma) ने कहा, उन्होंने डॉक्टरों के नाम निर्देश जारी किया हैं। उन्होंने कहा, किसी भी परिस्थिति में डॉक्टरों की लापरवाही (Negligence of Doctors) के कारण किसी नवजात की जान नहीं जानी चाहिए। इस मामले को मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार बहुत गंभीरता से ले रही है।
मप्र के शहडोल में 13 नवजात बच्चों की मौत
गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश के शहडोल जिला अस्पताल (Shahdol District Hospital) में करीब 10 दिन के अंदर 13 नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस मामले को लेकर अब सरकार भी चौकन्नी है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने शहडोल जिला अस्पताल का दौरा भी किया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की।