/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/delhi-68.jpg)
Rajasthan Politics। कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जहां पर तैयारियां जोरी है वही पर राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है जिसे लेकर ही राजस्थान में अब अगला सीएम कौन होगा, किसके हाथों में राज्य की बागडोर होगी। इस पर जल्द ही फैसला लिया जाना है। इसे लेकर ही आज जयपुर में सीएम आवास पर रविवार शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक के लिए राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रभारी महासचिव अजय माकन को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
सीएम पद पर भी सियासत
आपको बताते चलें कि, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर टकराव नई बात नहीं है. एक ओर जहां पायलट राज्य को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने की उम्मीद है वहीं गहलोत इसे सही नहीं ठहरा रहे है। वही यह कह चुके है कि, वे सोनिया गांधी विधायकों की राय पर निर्भर करता है कि, राज्य का सीएम कौन बन सकता है।
सीएम गहलोत भरेंगे नामांकन
आपको बताते चलें कि, अशोक गहलोत पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव चे लिए पर्चा भरने वाले हैं. माना जा रहा है कि गहलोत को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का समर्थन है. ऐसे में गहलोत की जीत तय मानी जा रही है जिसके बाद पार्टी हाईकमान को राज्य के नए मुख्यमंत्री पर फैसला जल्द से जल्द करना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें