Advertisment

सनकी डॉक्टर, पुलिस ने पूछा कितनी कोख उजाड़ी, बोला गिनती भूल गया

सनकी डॉक्टर, पुलिस ने पूछा कितनी कोख उजाड़ी, बोला गिनती भूल गया rajasthan jodhpur pcpndt team arrested the doctor who killed the fetus in the womb vkj

author-image
deepak
सनकी डॉक्टर, पुलिस ने पूछा कितनी कोख उजाड़ी, बोला गिनती भूल गया

राजस्थान : राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे पागल सनकी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं की कोख उजाड़ने का शौक रखता था। इस सनकी डॉक्टर ने इतनी कोख उजाड़ी की वह बीते कुछ ही सालों में करोड़पति बन गया। जब पुलिस ने सनकी डॉक्टर से पूछताछ के दौरान पूछ की उसने अबतक कितनी कोख उजाड़ी है? तो सनकी डॉक्टर का जबाव हैरान कर देने वाला था। सनकी डॉक्टर ने हंसते हुए कहा की मैं 100 के बाद गिनती भूल गया, मुझे याद नही। इस सनकी डॉक्टर के खिलाफ अब पीसीपीएनडीटी की टीम ने जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

Advertisment

प्रदेश का पहला हिस्ट्रीशीटर डॉक्टर है इम्तियाज

पीसीपीएनडीटी की टीम ने बताया कि जोधपुर में शुक्रवार सुबह लिंग परीक्षण करने के नाम पर जिस डॉक्टर इम्तियाज को पकड़ा गया है। वह करीब चार साल पहले हिस्ट्रीशीटर घोषित किया जा चुका है। उसके खिलाफ इतने केस हैं कि कई थानों की पुलिस उसकी तलाश में थी। चार बार उसे पहले गिरफ्तार किया जा चुका था और अब पांचवी बार उसे दबोचा गया है। चार से पांच दिन तक लगातार जाल बिछाकर उसे फंसाने की कोशिश पीसीपीएनडीटी की टीम और एनएचएम स्टाफ करता रहा। जिसके बाद शुक्रवार को सफलता मिली।

चार बार पकड़ा गया लेकिन सनक नहीं छोड़ी

टीम के सदस्यों ने बताया कि एक गर्भवती महिला को रेड में शामिल करने के लिए काफी प्रयास किए गए। जब एक गर्भवती महिला को डॉक्टर के काले कारनामों के बारे में बताया गया तो उसे सजा दिलाने के लिए वह भी तत्काल तैयार हो गई और उसकी ही मदद से पूरा जाल बुना गया। पीसीपीएनडीटी की टीम ने बताया कि इम्तियाज को पहली बार अक्टूबर 2016 में पकड़ा गया था। उसके बाद मई 2017 में दूसरी, जनवरी 2018 में तीसरी और चौथी बार सितंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन हर बार छूटने के बाद वह फिर से वही काम करने लगता।

ऐसे खुला 'राज'

यह कार्रवाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM) के निदेशक के सुपरविजन में पुलिस ने की है। डॉक्टर इम्तियाज को पकड़ने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने तीन दिन तक जोधपुर में डेरा डाले रखा। एक प्रेगनेंट लेडी को डेकॉय बनाकर भेजा गया। इसके बाद शहर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में किराए के मकान में जांच करते हुए गिरफ्तारियां की। इसमें मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। क्योंकि उसे इस काम की जानकारी थी।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें