Advertisment

Rajasthan Bus Accident: जालोर में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में लगी आग, 6 लोग जिंदा जले, दर्जनों झुलसे

Rajasthan Bus Accident: जालोर में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में लगी आग, 6 लोग जिंदा जले, दर्जनों झुलसे Rajasthan Jalore Bus Accident Bus caught fire after coming in contact with electric wire in Jalore Many Passengers Burnt Alive Bus Hit By High Tension Line

author-image
Sonu Singh
Rajasthan Bus Accident: जालोर में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में लगी आग, 6 लोग जिंदा जले, दर्जनों झुलसे

Bus Caught Fire: राजस्थान (Rajasthan) के जालोर जिले में शनिवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोग जिंदा जल गए, जबकि दर्जनों झुलस गए हैं। दरअसल जालोर के महेशपुरा (Maheshpur) गांव में यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार (Electric Wire) की चपेट में आ गई। पूरी बस में करंट दौड़ गया और बस में आग (Jalore Bus Fire ) लग गई। इस भीषण हादसे में 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दर्जनों झुलस गए जिनका इलाज चल रहा है।

Advertisment

हादसे में झुलसे लोगों को जालोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जोधपुर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि, बस में सवार सभी लोग जैन समाज के थे। ये सभी नाकोड़ा तीर्थ से दर्शन करने के बाद अजमेर और ब्यावर लौट रहे थे। रास्ते में बस हादसे का शिकार हो गई।

पुलिस उप अधीक्षक हिम्‍मत सिंह के अनुसार, यह हादसा महेशपुरा गांव के पास हुआ। एक बस चालक रास्‍ते से भटककर ग्रामीण इलाके में चला गया जहां बस बिजली के तारों से टकरा गयी और उसमें आग लग गयी। यह निजी बस बाडमेर से ब्‍यावर जा रही थी।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, जैन श्रद्धालु दो बसों में सवार होकर शुक्रवार रात ब्यावर से रवाना हुए थे। सभी जालोर के जैन मंदिर में दर्शन कर लौटते समय रास्ता भटककर महेशपुरा गांव पहुंच गए। गांव में ही एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई और करंट फैलने से बस में आग लग गई। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

PM मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा, राजस्थान के जालौर में हुए बस हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Advertisment

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal rajasthan rajasthan news diesel petrol Rajasthan Breaking News Jodhpur Accident In Jalore Accident in Rajasthan bus caught fire bus caught fire in Rajasthan bus contact with electric wire Bus Hit By High Tension Line current in Bus Jalore Breaking News Jalore Bus Accident Jalore district Jalore News Maheshpur Rajasthan hadsa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें