Advertisment

Rajasthan News: चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेटा बेटा, कहा पहले कड़े दो तब ही उठूंगा, वीडियो हुआ वायरल

Son Halts Mothers Funeral Demands Silver Bangles Lies On Pyre Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपनी मृत मां के चांदी के कड़ों की मांग करते हुए चिता पर लेट जाता है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Rajasthan News

Son Halts Mothers Funeral Demands Silver Bangles Lies On Pyre Video Viral: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विराट नगर क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। यहां लीला का बास की ढाणी में 3 मई को 80 वर्षीय भूरी देवी का निधन हो गया। मां के जाने से पूरा परिवार गमगीन था और गांव के सैकड़ों लोग शोक जताने पहुंचे। लेकिन जब अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर पहुंचे तो एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

Advertisment

चिता पर लेटा बेटा, दो घंटे तक चला हंगामा

भूरी देवी के सात बेटों में से पांचवें नंबर का बेटा ओमप्रकाश, जो अपने भाइयों से अलग रहता है, मां की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचा था। पहले तो उसने अर्थी को कंधा दिया और चुपचाप श्मशान तक पहुंचा, लेकिन चिता सजने के बाद अचानक हंगामा करने लगा। ओमप्रकाश चिता पर ही लेट गया और चिल्लाने लगा, "पहले मां के चांदी के कड़े दो, तब ही उठूंगा।"

गहनों को लेकर बढ़ा विवाद

दरअसल, मां के निधन के बाद परिवार ने उनके गहने सबसे बड़े बेटे गिरधारी को दे दिए थे। ओमप्रकाश को जब इसका पता चला तो वह नाराज हो गया और चिता पर लेटकर विरोध करने लगा। परिवार के सदस्य और गांव के लोग उसे समझाने लगे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। आखिरकार, किसी को घर भेजकर कड़े मंगवाए गए और ओमप्रकाश को सौंपे गए, तब जाकर मामला शांत हुआ और करीब दो घंटे बाद अंतिम संस्कार हो सका।

वीडियो हुआ वायरल

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश का अपने भाइयों से प्रॉपर्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसके कारण वह अपने परिवार से अलग रहता है।

Advertisment

MP News: भोपाल में मॉक ड्रिल में घायल जवानों को देखने के लिए सीएम मोहन यादव पहुंचे बंसल हॉस्पिटल

mp-mock-drill-Ghayal-Jawan-CM-Mohan-Yadav-Bansal-Hospital-Visit

MP Mock Drill Update News:  भोपाल में पुलिस की मॉक ड्रिल में ग्रेनेड फटने से गंभीर रूप से घायल हुए SAF के 2 जवानों को देखने के लिए सीएम मोहन यादव बंसल अस्पताल पहुंचे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

rajasthan Jaipur News Rajasthan News in Hindi kotputli bahrod rajasthan son lying on mothers pyre rajasthan video news rajasthan viral video news कोटपूतली-बहरोड़ कोटपूतली-बहरोड़ मां की चिता पर लेटा बेटा चांदी के कड़े
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें