राजस्थान। Rajasthan Holiday Big News इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान के लिए सामने आ रही है जहां पर पूरे राजस्थान वासियों को 11 अप्रैल को खुशखबरी मिलने वाली है जहां पर प्रसिद्ध समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के मौके पर सरकारी छुट्टी का एलान किया है। इस दौरान जहां पर स्कूल और कॉलेज बंद रहेगे।
सीएम गहलोत ने दी मंजूरी
आपको बताते चलें कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सार्वजनिक अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश ही दिया जा रहा था। जहां पर सरकार की ओर से आदेश जारी हुआ है जिसमें अवकाश को लेकर बात कही गई है। वहीं पर आदेश में कहा कि, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, राष्ट्रीय फुले बिग्रेड सहित कई सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी।
तमाम जनप्रतिनिधिगण एवं प्रबुद्धजनों की मांग को ध्यान में रखते हुए 11 अप्रेल को महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय किया है। pic.twitter.com/TPCbSivfmw
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 10, 2023
जानें कौन है समाज सुधारक ज्योतिबा फुले
आपको बताते चलें कि, यहां पर प्रसिद्ध समाज सुधारक ज्योतिबा फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को मजबूत बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का काम किया। इसके अलावा किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी प्रयास किए है। इस मौके पर राजस्थान सहित कई प्रदेशों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा, कई स्थानों पर फुल के प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि भी की जाएगी वहीं फुले के योगदान को भी याद किया जाएगा।