Advertisment

Rajasthan Heavy Rain: 24 घंटे में भीगे प्रदेश के कई हिस्से, गुजरात के बाद राजस्थान में एंट्री

author-image
Bansal News
Rajasthan Heavy Rain: 24 घंटे में भीगे प्रदेश के कई हिस्से, गुजरात के बाद राजस्थान में एंट्री

जयपुर। Rajasthan Heavy Rain:अरब सागर में उठे चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के असर से राजस्‍थान के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई। गुजरात में दस्तक देने के बाद चक्रवात अब राजस्थान की दिशा में बढ़ रहा है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

इन जिलों में इतनी हुई बारिश

आपको बताते चले कि सुबह साढ़े आठ बजे तक माउंट आबू में 210 मिलीमीटर, बाड़मेर के सेवड़ा में 136 मिलीमीटर, माउंट आबू तहसील में 135 मिलीमीटर, जालौर के रानीवाड़ा में 110 मिलीमीटर, चूरू के बिदासरा में 76 मिलीमीटर, रेवदर में 68 मिलीमीटर, सांचोर में 59 मिलीमीटर और पिंडवाड़ा में 57 मिलीमीटर बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि वहीं, गोगुन्दा और गिरवा में 49-49 मिलीमीटर, जालौर में 47 मिलीमीटर, जालौर के सिंदरी और जसवंतपुरा में 46-46 मिलीमीटर, झाडोल में 40 मिलीमीटर, आबू रोड में 38 मिलीमीटर, कोटडा में 35 मिलीमीटर, सिरोही में 30 मिलीमीटर, कुम्भलगढ़ में 26 मिलीमीटर, नागोर के डीडवाना में 43 मिलीमीटर और उदयपुर में 25.7 मिलीमीटर बारिश हुई। अधिकारियों ने कहा कि राज्य में इस दौरान चक्रवात के प्रभाव से कई अन्य जगहों पर एक मिलीमीटर से 22 मिलीमीटर बारिश हुई।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को भी राज्‍य के सिरोही, बाड़मेर, जालौर और पाली जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है और 30-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है। जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनू, अजमेर, उदयपुर और राजसमंद जिलों के लिए ‘येलो’’ अलर्ट जारी किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि चक्रवात के कारण राजस्थान में गहरा दबाव क्षेत्र बन गया है और आगे चलकर दबाव क्षेत्र में बदल जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां सोमवार तक जारी रहेंगी। इस बीच, राज्य में न्यूनतम तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। राज्य में शुक्रवार को बूंदी का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद श्रीगंगानगर में 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment

महंगाई राहत शिविर किए निलंबित

इस बीच आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के सचिव पीसी किशन ने बताया कि मौसमी चेतावनी (रेड अलर्ट) को देखते हुए संबंधि‍त जिलों में फिलहाल महंगाई राहत शिविर निलंबित कर दिए गए हैं। चक्रवात बिपारजॉय के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। रेलवे ने गांधीधाम-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को शुक्रवार और अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस रेलसेवा, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस रेलसेवा, वलसाड-भीलड़ी एक्सप्रेस रेलसेवा, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस, बाडमेर-मुनाबाव एक्सप्रेस, मुनाबाव-बाडमेर एक्सप्रेस सहित कुल 13 ट्रेनों को शनिवार के लिये रद्द किया है।

weather update Rajasthan Weather rajasthan heavy rain Cyclone Biparjoy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें