/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/KALRAJ.jpg)
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकांउट रविवार को हैक हो गया।
अरबी भाषा में ट्वीट
राजभवन सूत्रों के अनुसार हैकर्स ने अरबी भाषा में कलराज मिश्र के ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी पोस्ट किया है। सूत्रों के अनुसार, “खाते को दुरूस्त करने के प्रयास किये जा रहे है।
एनडीआरएफ का ट्विटर हैंडल हैक
इससे पहले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शनिवार देर रात संभावित हैकिंग हमले का शिकार बना अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि तकनीकी विशेषज्ञ इस मामले को देख रहे हैं और हैंडल को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा। एनडीआरएफ के ट्विटर हैंडल से कुछ संदेश पोस्ट किए गए थे और उसमें पहले से ही जारी संदेश दिख नहीं रखे थे, लेकिन आधिकारिक ‘डिस्प्ले’ तस्वीर और संघीय बल संबंधी जानकारी दिखाई दे रही थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें