Advertisment

Rajasthan IAS Officers Transfer: सरकार ने 11 IAS अधिकारियों का किया तबादला, देखिए लिस्ट

राजस्थान सरकार ने नौकरशाही में एक और फेरबदल करते हुए बृहस्पतिवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (I a s) के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया।

author-image
Bansal News
Rajasthan IAS Officers Transfer: सरकार ने 11 IAS अधिकारियों का किया तबादला, देखिए लिस्ट

जयपुर।  Rajasthan IAS Officers Transfer राजस्थान सरकार ने नौकरशाही में एक और फेरबदल करते हुए बृहस्पतिवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (I a s) के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार, सुबीर कुमार का राज्यपाल के प्रमुख सचिव पद से तबादला निरस्त कर दिया गया है।

Advertisment

जानिए किन अधिकारियों के बदले स्थान

आपको बताते चले कि,  आईएएस आलोक गुप्ता का तबादला भी रद्द कर दिया गया है।गुप्ता प्रशासनिक सुधार और जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग में प्रमुख शासन सचिव के पद पर बने रहेंगे। हरजी लाल अटल अब नवगठित जिला नीम का थाना के विशेषाधिकारी (ओएसडी) होंगे। वह पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव थे।आईएएस अधिकारी नम्रता वृष्णि का तबादला भी रद्द कर दिया गया है। वह संयुक्त शासन सचिव, वित्त विभाग के पद पर बनी रहेंगी।

15 मई को किया 74 IAS अधिकारियों का तबादला 

सरकार ने चार दिन में आईएएस भानुप्रकाश एटूरू, राजेंद्र शेखावत, करण सिंह, अक्षय गोदारा, टीकमचंद बोहरा, सीताराम जाट, हरजी लाल अटल और पूजा कुमारी पार्थ का दोबारा तबादला किया है। सरकार ने 15 मई को 74 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था।एटुरू को आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि आईएएस करण सिंह को सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग से स्थानांतरित कर विशेष सचिव, श्रम विभाग पद पर लगाया गया है।

rajasthan news cm ashok gahlot IAS transfers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें