Advertisment

राजस्‍थान सरकार ने सूडान में फंसे राजस्थानी लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए

राजस्‍थान सरकार ने सूडान में फंसे राजस्थानी लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए

author-image
Bansal News
राजस्‍थान सरकार ने सूडान में फंसे राजस्थानी लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूडान में चल रहे संघर्ष के मद्देनजर वहां फंसे प्रवासी राजस्थानियों (एनआरआर) के प्रति चिंता व्यक्त की है।

Advertisment

सूडान में जारी संकट के मद्देनजर बीकानेर हाउस आवासीय आयुक्त कार्यालय ने सहायता या सूचना के जरूरतमंद लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को कहा गया कि विदेश मंत्रालय को दी गई सूची के अनुसार कम से कम 40 राजस्थानी सूडान में फंसे हुए हैं।

Kocchi Water Metro : 25 अप्रैल को पीएम मोदी करेगें कोच्चि वाटर मेट्रो सेवा की शुरूआत, जानें इसके बारे में

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने सूडान की स्थिति का संज्ञान लेते हुए आवासीय आयुक्त कार्यालय एवं राजस्थान फाउंडेशन को राजस्थानियों को सुरक्षित लाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

Advertisment

इस पर मुख्‍य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह मुख्य ने उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई तथा निर्देश दिया कि जो राजस्थानी सूडान में फंसे हुए है तथा पुनः अपने देश लोटने के लिए प्रयासरत है उनकी सूची सभी जिलों से प्राप्त की जाए ताकि विदेश मंत्रालय से समन्वय स्थापित कर फंसे हुए राजस्थानियों को शीघ्र वापस लाने हेतु हर संभव प्रयास किये जा सके।

PM Modi Attack Threat: प्रधानमंत्री मोदी को किसने दी धमकी, आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

इस बारे में विदेश मंत्रालय द्वारा बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव एवं उप आवासीय आयुक्त रिंकू मीणा ने भाग लिया। बैठक में शामिल राजस्थान के आवासीय आयुक्त ने राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से प्राप्त 40 फंसे हुए राजस्थानियों की सूची अधिकारियों को उपलब्ध करायी।

Advertisment

ये है हेल्पलाइन नंबर

इसके ल‍िए हेल्पलाइन नम्बर +91 83060 09838, 0141-2229111, और 011-23070807 जारी क‍िए गए हैं। इसके साथ ही जिला कलक्टरों को भी इस संबंध में सूचित कर सूडान में फंसे हुए राजस्थानियों की जानकारी तथा उनके रिश्तेदारों के सम्पर्क सूत्र इत्यादि भी मंगवाये जा रहे है।

ये भी पढें..

>>उत्तर प्रदेश में हर्षोल्लास मनाई जा रही ईद, मुख्‍यमंत्री ने दी बधाई

>>Indian TV Content in Pakistan : अब पाक में नहीं दिखाए जाएंगे भारतीय टीवी शो! 

rajsthan sudan helpline number sudan helpline number
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें