Advertisment

Temple Prasad Test: तिरुपति के बाद अब इस राज्य सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, प्रसिद्ध मंदिरों के प्रसादों की होगी जांच

Temple Prasad Test: मंदिरों में लगाए जाने वाले भोग और प्रसादों की जांच के लिए सरकार ने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश जारी किए हैं।

author-image
aman sharma
Temple Prasad Test

Temple Prasad Test

Temple Prasad Test: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में मिलावट को लेकर मचे बवाल अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि इसी बीच राजस्थान में भी मंदिरों में लगाए जाने वाले भोग और प्रसादों की जांच की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग के मुताबिक, जिन धार्मिक संस्थाओं की ओर से भोग प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन किया गया है उनको उनमें आवश्यक औपचारिकताओं की जांच की जाएगी। इसके लिए 23 से 26 सितंबर को प्रदेश में मेगा अभियान चलाया जाएगा।

Advertisment

इसको लेकर अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग पंकज ओझा ने जानकारी दी कि अगर कोई भी धार्मिक संस्था और ट्रस्ट खुद के प्रसाद की गुणवत्ता की जांच को करवाना चाहते हैं तो उनके आग्रह पर जांच की जाएगी। भोग प्रमाणपत्र एफएसएसएआई की तरफ से उच्च गुणवत्ता मापदंडों के आधार पर ही दिया जाता है। जबकि, सिर्फ उन संस्थाओं के भोग की जांच की जाएगी, जिन्होंने भोग प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन कर रखा है, इसमें सभी मंदिर शामिल नहीं हैं।

राजस्थान में प्रसाद पर बड़ा एक्शन

बता दें कि, तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में जानवार की चर्बी और मछली का तेल मिलाने को लेकर विवाद गहराया हुआ है। इसको लेकर अब राजस्थान सरकार ने भी बड़ा एक्शन लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश जारी किए हैं। अब खाद्य विभाग के ''शुद्ध आहार मिलावट पर वार'' अभियान के तहत 23 से 26 सितंबर तक बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत राज्य में मंदिरों में सवामणि और रोजाना प्रसाद भोग को लेकर उनके नमूने लिए जाएंगे। इस दौरान सुनिश्चितता की जाएगी कि मंदिरों में लगने वाले प्रसाद की गुणवत्ता है या नहीं?

प्रसाद की गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष टीमें गठित

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद के विवाद के बाद अब राजस्थान में भी एतिहात बरता जा रहा है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से वेरिफिकेशन की कार्रवाई की जाएगी। मंदिरों के लिए प्रसाद बनता है, वहां की गुणवत्ता, गंदगी, हाईजीन का भी निरीक्षण कर सुनिश्चितता की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से कई विशेष टीमों का गठन किया जाएगा, जो इस मिशन को लेकर कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही मंदिरों के भोग सर्टिफिकेट का भी वेरिफिकेशन किया जाएगा, जो खाद्य सुरक्षा विभाग मंदिरों को देती है।

Advertisment

ये भी पढ़े- आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी मार्लेना: शाम 4:30 बजे होगा कार्यक्रम; बनेंगी दिल्ली की तीसरी महिला CM

ये भी पढ़े- Hezbollah Pager Blast: लेबनान पेजर अटैक का केरल से है खास कनेक्शन! सामने आया एक दर्जी के बेटे का नाम

rajasthan news Jaipur News जयपुर समाचार jaipur latest news राजस्थान समाचार tirupati balaji temple tirupati temple तिरुपति मंदिर Tirupati temple prasad controversy prasadam laddu controversy Tirupati temple laddu controversy food safety department Rajasthan तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद प्रसादम लड्डू विवाद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें